Cg News: मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स का जवान शहीद, एक नक्सली ढेर
Bastar fighters soldier martyred in encounter

Cg News कांकेर जिले के हिदूर में रविवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स का एक जवान शहीद हो गया। जवाबी फायरिंग में वर्दीधारी नक्सली भी मारा गया है। इसके पास से Ak-47 बरामद की गई है। ये मुठभेड़ छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई जब जवान सर्चिंग के लिए निकले थे।
पुलिस को हिदूर के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद कांकेर जवानों को रवाना किया गया। सर्चिंग के दौरान हिदूर के जंगलों में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बस्तर फाइटर्स का जवान आरक्षक रमेश कुरेठी निवासी संगम, पखांजूर शहीद हो गया।
मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान एक नक्सली मारा गया है, जिसका शव भी बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है।
25 फरवरी को मारे गए थे 3 नक्सली
Cg News कांकेर में पुलिस लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। 25 फरवरी को भी कोयलीबेड़ा के हुरतराई के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे।