कृषि समाचार

Farm Pond Subsidy Scheme: खेत पर तालाब बनाने के लिए सरकार किसानों को दे रही सब्सिडी, जानिए कैसे करे आवेदन

Farm Pond Subsidy Scheme: खेत पर तालाब बनाने के लिए सरकार किसानों को दे रही सब्सिडी, जानिए कैसे करे आवेदन

Farm Pond Subsidy Scheme: खेत पर तालाब बनाने के लिए सरकार किसानों को दे रही सब्सिडी, जानिए कैसे करे आवेदन। राज्य में गिरते भू-जल स्तर के कारण खेती-किसानी पर सीधा असर पड़ रहा है. सिंचाई की समस्या से निपटने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में, खेतों में तालाब बनाने पर राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को 1 लाख 35 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है. तालाब में सिंचाई के लिए बारिश के पानी का संचय किया जाता है. इसका अहम उपयोग बंजर पड़ी भूमि को खेती लायक बनाने के लिए है. आइये बताते है कौन उठा सकता है फायदा और आवेदन प्रक्रिया.

Farm Pond Subsidy Scheme: खेत पर तालाब बनाने के लिए सरकार किसानों को दे रही सब्सिडी, जानिए कैसे करे आवेदन

पात्रता और सब्सिडी

कृषि विभाग के मुताबिक, Farm Pond पर अनुदान के लिए किसानों के पास न्यूनतम 0.3 हेक्टेयर और संयुक्त खातेदारी की स्थिति में एक स्थान पर न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना जरूरी है. राजस्थान कृषि विभाग के मुताबिक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सीमांत किसानों को इकाई लागत का 70% या अधिकतम 73,500 रुपये कच्चे Farm Pond पर और 90% या 1 लाख 35 हजार रुपये प्लास्टिक लाइनिंग Farm Pond पर अनुदान दिया जाता है.

सामान्य श्रेणी के किसानों को लागत

सामान्य श्रेणी के किसानों को लागत का 60% या अधिकतम 63,000 रुपये कच्चे Farm Pond पर और 80 प्रतिशत या 1 लाख 20 हजार रुपये प्लास्टिक लाइनिंग Farm Pond पर जो भी कम हो अनुदान राशि दी जाती है. न्यूनतम 400 घनमीटर क्षमता की Farm Pond पर ही अनुदान दिया जाता है.

कैसे करे आवेदन? जाने प्रक्रिया

  • किसान खुद के स्तर पर राज किसान साथी पोर्टल पर या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर जन आधार नम्बर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन के समय जमाबंदी की नकल और राजस्व विभाग द्वारा जारी खेत का नक्शा होना जरूरी है.
  • आवेदन के बाद कृषि विभाग खेत तलाई निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी करता है.
  • इसकी सूचना मोबाइल संदेश या कृषि पर्यवेक्षक द्वारा किसानों को दी जाती है.

ये भी पढ़ें- Business Idea: खेत की मेड़ के दोनों ओर इस पेड़ को लगाकर करें लाखों की एक्स्ट्रा कमाई, आप भी बन जायेंगे मालामाल

Related Articles

Back to top button