Banks FD Rate Changed: इन 5 बैंकों ने FD पर घटाया इंटरेस्ट रेट, अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर जानिए कितना मिलेगा ब्याज..

Banks FD Rate Changed भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक अगले हफ्ते होने वाली है। इससे पहले ही कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती कर दी है। एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, बंधन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने नई दरें लागू कर दी हैं, जिनका असर आम निवेशकों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों पर भी पड़ेगा।
HDFC Bank ने बंद की स्पेशल FD योजना
HDFC Bank ने अपनी खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम की दो खास अवधियों पर ब्याज दरें घटा दी हैं। अब 35 महीने यानी 2 साल 11 महीने की FD पर 35 बेसिस प्वाइंट और 55 महीने यानी 4 साल 7 महीने की FD पर 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। इन दोनों अवधि की एफडी पर अब 7% ब्याज मिलेगा।
सीनियर सिटीजन निवेशकों को हमेशा की तरह 0.5% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। ये नई दरें ₹3 करोड़ से कम की FD पर लागू हैं
इससे पहले जुलाई 2024 में शुरू हुई इस खास FD स्कीम में इन टेन्योर पर क्रमशः 7.35% और 7.40% का रिटर्न मिल रहा था
फिलहाल, HDFC Bank सबसे ज्यादा 7.25% ब्याज 21 महीने तक की अवधि पर दे रहा है। इससे अधिक अवधि की FD पर ब्याज घटकर 7% रह गया है।
Yes Bank ने 0.25% घटाई ब्याज दरें
यस बैंक ने भी अपनी FD ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25% की कटौती की है। यह कटौती चुनिंदा अवधियों पर लागू की गई है। अब बैंक आम ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर 3.25% से 7.75% तक ब्याज दे रहा है, जो पहले 8% तक था
वरिष्ठ नागरिकों को अब 3.75% से लेकर 8.25% तक की दरें मिल रही हैं। पहले यह दरें 3.75% से 8.50% तक थीं। सबसे ज्यादा ब्याज 12 महीने से लेकर 24 महीने से कम की अवधि पर मिल रहा है
Bandhan Bank ने बदले फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट, अब 8.3% तक मिलेगा ब्याज
बंधन बैंक ने ₹3 करोड़ से ज्यादा की बल्क एफडी (Bulk FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये नई दरें 3 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। बैंक ने 12 महीने और 12 महीने 1 दिन से लेकर 13 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर नई ब्याज दरें तय की हैं
अब बैंक इस अवधि की कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर 8% से कम और नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर अधिकतम 8.3% ब्याज दे रहा है
यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब करीब दो महीने पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने पॉलिसी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। हालांकि, उस समय कई बैंकों ने डिपॉजिट रेट में बदलाव नहीं किया था, क्योंकि उनके सामने डिपॉजिट जुटाने का दबाव था।
मैक्वेरी कैपिटल के सीनियर एनालिस्ट सुरेश गणपति के अनुसार, “नई रुपया लोन पर ब्याज दरें बढ़ी हैं। हमारा मानना है कि फरवरी 2025 की रेट कट का असर अभी पूरी तरह से नहीं दिखा है क्योंकि वित्त वर्ष के अंत में डिपॉजिट कॉस्ट पर दबाव बना रहता है।
Punjab & Sind Bank ने खत्म की 333 और 555 दिन की FD
पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अपनी स्पेशल FD योजनाओं में बदलाव किए हैं। बैंक ने 1 अप्रैल 2025 से 333 दिन और 555 दिन की FD योजनाएं बंद कर दी हैं, जिन पर पहले क्रमशः 7.72% और 7.45% ब्याज मिलता था।
444 दिन की FD पर ब्याज दर 7.30% से घटाकर 7.10% कर दी गई है। 777 दिन की FD पर अब 6.50% ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.25% था। वहीं, 999 दिन की FD पर दर 6.65% से घटाकर 6.35% कर दी गई है। हालांकि, इन नई दरों की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है।
SBI ने बंद की ‘अमृत कलश’ स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत कलश’ को बंद कर दिया है। यह स्कीम ग्राहकों को 400 दिनों के लिए 7.10% का आकर्षक ब्याज दे रही थी। एसबीआई ने यह स्कीम अप्रैल 2023 में लॉन्च की थी, जिसे अब 31 मार्च 2025 को समाप्त कर दिया गया है।
Banks FD Rate Changedयह स्कीम उन निवेशकों के बीच खासा लोकप्रिय थी जो निश्चित अवधि के लिए ज्यादा रिटर्न की तलाश में थे। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अब इस स्कीम में निवेश की सुविधा उपलब्ध नहीं है।