Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

बैंक मैनेजर ने युवती से रचाई शादी, कई बार बनाए संबंध, लेकिन फिर सच्चाई आई सामने तो उड़े होश

लखनऊ। bank manager got married to the girl : पत्नी होने के बाद भी कई युवक किसी और युवती को अपनने प्रेमजाल में फंसा लेते है। जब उनकी सच्चाई लड़कियों के सामने आती है, तो उन्हें समझ नहीं आता की उन्हें क्या करना चाहिए। कई बार मामला थाने तक पहुंचता है और पुलिस आरोपी को उसके किए की साजा देती है।

ऐसा ही एक मामला लखनऊ के गोमतीनगर से सामने आया है। पुलिस ने स्टेट बैंक की हजतरगंज शाखा के मैनेजर प्रणव द्विवेदी को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रणव पहले से शादीशुदा है और उसने पत्नी को तलाक देने की बात कहते हुए पीड़िता से मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद वह लगातार युवती के साथ संबंध बनाता रहा। युवती को जब प्रणव की सच्चाई पता चली तो उसने प्रणव के खिलाफ बुधवार को गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

पत्नी को जल्द दे दूंगा तलाक

गोमतीनगर निवासी 26 वर्षीय युवती बैंक में काम करती है। काम के दौरान उसकी पहचान भोपाल मालवीयनगर निवासी प्रणव से हुई। जो मौजूदा वक्त में कठौता झील सूर्या लोक अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 706 में रहता है। वह कहता था कि पत्नी की हरकतों से उसे दिक्कत झेलनी पड़ती है। वह जल्दी ही पत्नी को तलाक दे देगा। इसके साथ ही प्रणव ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा था जिस पर वह राजी हो गई थी। इसके बाद वह उसका शोषण करने लगा था।

युवती को घर ले जाने से किया मना

 bank manager got married to the girl : युवती के मुताबिक वह काफी दिनों से प्रणव पर शादी करने का दबाव बना रही थी। 23 मई को आरोपी युवती को अपने साथ ले गया था। गोमतीनगर में एक मंदिर में उससे शादी कर ली थी। इसके बाद प्रणव ने युवती को घर जाने के लिए कहा था, लेकिन वह प्रणव के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी। इस पर प्रणव ने युवती को घर ले जाने से मना करते हुए उसे धमकाया था।

दंपत्ति ने पीड़िता पर किया चाकू से हमला

 पीड़िता के अनुसार उसने प्रणव की पहली पत्नी को मंदिर में शादी करने की जानकारी दी थी। इस पर आरोपी की पत्नी लखनऊ आ गई थी। 24 मई की रात प्रणव पत्नी के साथ उसके घर पहुंचा था। यहां दोनों ने उसे पीटा और चाकू से हमला कर घायल भी कर दिया था। पीड़िता के मुताबिक मैनेजर की पत्नी उसे आत्महत्या करने के लिए विवश भी किया था।

 

Related Articles

Back to top button