"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Bank Holidays List February: फरवरी में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें लिस्ट...
अन्य खबरबिजनेस

Bank Holidays List February: फरवरी में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें लिस्ट…

Bank Holidays List February : अगर आपका फरवरी में बैंकों से जुड़ा हुआ कोई काम है तो अभी से प्लानिंग कर लें. वर्ना आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. उसका कारण भी है. फरवरी के महीने में पूरा आधा महीने बैंक बंद रहने वाले हैं. फरवरी के महीने में कुछ त्योहार ऐसे हैं, जिनमें बैंक पूरे देश में बंद रहेंगे. वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो स्टेट स्पेसिफिक हैं. इसका मतलब है कि उसी राज्य में बैंक बंद होंगे. जिस राज्य से संबंधित वो फेस्टिवल मनाया जाता है.

जैसे कि 3 फरवरी को सरस्वती पूजा, फरवरी के महीने में ही थाई पूसम, गुरु रवि दास की जयंती, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, महाशिवरात्रि आदि कई ऐसे फेस्टिवल हैं, जिसमें राज्यों और पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा. इस तरह से 6 अवकाश रविवार और शनिवार के और 8 अवकाश त्योहारों से जुड़े हुए हैं. ऐसे में कुल 14 बैंक बैंक आरबीआई हॉलिडे कैलेंडर में देखने को मिल रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कौन सी तारीख को किस वजह से कौन से राज्य में बैंक अवकाश होने जा रहा है. ताकि आपको फरवरी में बैंक जाने प्लानिंग बनाने में आसानी हो सके.

 

फरवरी की बैंक हॉलिडे लिस्ट

2 फरवरी 2025 : रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा.

2 फरवरी 2025 : सरस्वती पूजा की वजह से अगरतला में बैंकों का अवकाश होगा.

8 फरवरी 2025 : महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देश में बैंकों का अवकाश रहेगा.

9 फरवरी 2025 : रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा.

11 फरवरी 2025 : थाई पूसम की वजह से देश के दक्षिणी राज्य चेन्रई में बैंकों का अवकाश रहेगा.

12 फरवरी 2025 : गुरु रवि दास की जयंती के मौके पर शिमला में बैंकों का अवकाश रहेगा.

15 फरवरी 2025 : लुई-नगाई-नी के मौके पर इंफाल में बैंकों का अवकाश रहने वाला है.

16 फरवरी 2025 : रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा.

19 फरवरी 2025 : छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों का अवकाश रहेगा.

20 फरवरी 2025 : राज्य दिवस के मौके पर आईजॉल और ईटानगर में बैंकों का अवकाश रहेगा.

22 फरवरी 2025 : महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से देश में बैंकों का अवकाश रहेगा.

23 फरवरी 2025 : रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा.

26 फरवरी 2025 : महाशिवरात्री के मौके पर अहमदाबाद, आईजॉल, मुंबई, कानपुर समेत देश के सभी हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays List February28 फरवरी 2025 : लोसर के मौके पर गंगटोक में बैंकों का अवकाश रहेगा

Related Articles

Back to top button