देश

Bank Holidays: दो दिन बाद लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक….देखे लिस्ट

Bank Holidays: मार्च का महीना खत्म होने में महज कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं, इस बार महीने के आखिरी में कई त्योहार भी पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े हुए कोई जरूरी काम अगर रह गए हैं तो उसे फटाफट निपटा लें। क्योंकि, 22 से लेकर 27 मार्च तक बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है। रिजर्व बैंक की तरफ से जारी की गई लिस्ट से यह जानकारी मिली है। बता दें कि इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा। इस मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही चौथा शनिवार और रविवार की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे।

इन 6 दिन बंद रहेंगे बैंक

22 मार्च 2024- बिहार दिवस की वजह से पटना में बैंक बंद रहेंगे।
23 मार्च 2024- चौथे शनिवार की वजह से बैंक बंद हैं।
24 मार्च 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
25 मार्च 2024- होली की वजह से बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
26 मार्च 2024- होली या याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहेंगे।
27 मार्च 2024- होली के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holidays अगले वीकेंड भी रहेगी छुट्टियां

29 मार्च, शुक्रवार- गुड फ्राइडे के चलते त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
30 मार्च को चौथे शनिवार की वजह से बैंक क्लोज हैं।
31 मार्च को रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button