लाइफ़स्टाइल

Back Less Blouse Design : हॉट बैक लेस ब्लाउज डिज़ाइन करे ट्राय , और अपने लुक से गिराए बिजलिया

Back Less Blouse Design : हॉट बैक लेस ब्लाउज डिज़ाइन करे ट्राय , और अपने लुक से गिराए बिजलिया

Back Less Blouse Design : हॉट बैक लेस ब्लाउज डिज़ाइन करे ट्राय , और अपने लुक से गिराए बिजलिया : खूबसूरत ब्लाउज सिंपल साड़ी लुक में एक स्टेटमेंट पीस ऐड करने का काम करता है। अगर आप अपने एथनिक आउटफिट में एक ग्लैमरस एलिमेंट ऐड करना चाहती हैं, तो बेहतरीन डिजाइन का ब्लाउज डिजाइन घर ले आएं। स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज साड़ी हो या लहंगा, हर एक में आपको दे सकते हैं एकदम हटके लुक देगा। इटरनेट पर कई तरह के Back Blouse Designs देखने को मिल जाते हैं, लेकिन फिर कौन-सा डिजाइन अच्छा लगेगा, इस बात की कन्फ्यूजन हो जाती है।

Back Less Blouse Design : हॉट बैक लेस ब्लाउज डिज़ाइन करे ट्राय , और अपने लुक से गिराए बिजलिया

निहारिका ब्लाउज :

करीना कपूर के बेबो जैसे लुक के लिए आप ऑफ शोल्डर डिजाइन के इस ब्लाउज को ले सकती हैं। लाइट ग्रीन कलर का यह ब्लाउज आपको कुछ हटके लुक देगा। इस बैक लेस ब्लाउज डिज़ाइन का डिजाइन बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश है। ब्लाउज का सिंगल स्लीव फुल लेंथ में है। इस बैक लेस ब्लाउज डिज़ाइन पर आपको सीक्वेंस वर्क मिल रहा है। वहीं इसका कलर भी बहुत ही अट्रैक्टिव है। यह ब्लाउज साड़ी, लहंगे या लॉन्ग स्कर्ट पर पहनने के लिए बेस्ट है।

यह भी पढ़े :Raigarh News: जिले में अब तक 2.80 लाख से अधिक महिलाओं ने भरा महतारी वंदन योजना के लिए फार्म

शुभला ब्लाउज :

अगर आपकी शादी होनी है तो ग्रीन कलर का यह ब्राइडल ब्लाउज आपके डिजाइनर स्टाइलिश ब्लाउज की खोज को पूरा करता है। इस लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन के बैक पर खूबसूरत-सा ब्राइड एंड ग्रूम डिजाइन बना हुआ है। गोल्डन और रेड कलर की एम्ब्रॉयडरी वर्क है। कपड़े का फैब्रिक मटेरियल सिल्क है और नेकलाइन यू शेप की है। इस ब्लाउज का फ्रंट डिजाइन भी बेहद खूबसूरत है।

वमस साड़ी ब्लाउज :

इस ब्लाउज डिज़ाइन की फ्रंट नेक V शेप में आती है, जो आपको कातिलाना लुक देने में मदद करेगी। यह पिंक कलर का ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। अगर आप हैवी डिजाइन वाला ब्लाउज लेना चाहती हैं, तो वी शेप लेटेस्ट डिज़ाइनर ब्लाउज वाले इस पीस को ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज को हाई क्वालिटी मटेरियल और फैब्रिक से तैयार किया गया है।यह स्लीवलेस पैटर्न में आता है।

यह भी पढ़े :Raigarh News: जिले में अब तक 2.80 लाख से अधिक महिलाओं ने भरा महतारी वंदन योजना के लिए फार्म

Related Articles

Back to top button