Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
कृषि समाचार

एजोला पशुओ के लिए सर्वश्रेष्ठ एवं पोषण से भरपूर हरा चारा , जनिये किस प्रकार उगाये एजोला

एजोला पशुओ के लिए सर्वश्रेष्ठ एवं पोषण से भरपूर हरा चारा , जनिये किस प्रकार उगाये एजोला  आपको तो पता ही है की हमारे देश में ज्यादातर किसान पशुओ की मदद से ही खेती करते है , आपको बता दें की पशुओं के लिए सबसे जरूरी होता है पोषक चारा, जिससे पशुओं का स्वास्थ्य तो सही रहता ही है साथ ही दुधारू पशुओं में दूध की मात्रा भी बढ़ जाती है। ऐसा ही एक चारा है एजोला जिसे पशुपालक उगा कर अपने पशुओं की सेहत बना सकते हैं। और इसे किसान भाई सुखाकर खेत में दाल सकते है जिससे मिटटी के अंदर पल रहे केंचुए एवं जीवांश की वृद्धि हो जाती है ।

वैज्ञानिक डॉ. दया श्रीवास्तव के अनुसार

इस पर कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया के वैज्ञानिक डॉ. दया श्रीवास्तव का कहना है की “ये एक तरह का फ़र्न होता है, इसे छोटी से जगह में भी उगा सकते हैं, ये पानी के ऊपर तैरता रहता है। अगर आपके पास छोटा सा जलाशय है तो उसमें उसमें भी उगा सकते हैं, नहीं तो छोटा सा गड्ढा बनाकर भी उगा सकते हैं।”

डॉ. दया श्रीवास्तव जी आगे कहते है की “यही नहीं किसान इसे सुखाकर खेत में बढ़िया जैविक खाद के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे मिट्टी में जीवांश की मात्रा बढ़ती है, इसलिए ये बढ़िया जैविक खाद के रूप में भी काम करता है।”

एजोला पशुओ के लिए सर्वश्रेष्ठ एवं पोषण से भरपूर हरा चारा , जनिये किस प्रकार उगाये एजोला

एजोला को उगाने की विधि

आइये अब हम एजोला को उगाने की विधि को जानते है इस विधि में एजोला को उगाने के लिए पांच मीटर लम्बा एक मीटर चौड़ा और आठ से दस इंच गहरा पक्का सीमेंट का टैंक बनवा लें। टैंक की लम्बाई व चौंड़ाई आवश्यकतानुसार घटा-बढ़ा भी सकते हैं। अगर टैंक नहीं बना सकते, तो ज़मीन को बराबर करके उस पर ईंटों को बिछाकर टैंकनुमा गड्ढा बना लें, गड्ढे में 150 ग्राम मोटी पॉलीथिन को गड्ढे में चारो तरफ लगाकर ईंटों आदि से अच्छी तरह दबा दें। याद रहे की आपको गड्ढा किसी छायादार जगह पर ही बनाना चाहिए।

यह भी देखे :Bharat Ratna 2024: देश के इन 4 विभूतियों को मिला भारत रत्न सम्मान

आपको हम बता दें की गड्ढे में लगभग 40 किलोग्राम खेत की साफ-सुथरी छनी हुई भुरभुरी मिट्टी को डाल दें। 20 लीटर पानी में दो दिन पुराने गोबर को चार-पांच किलोग्राम का घोल बनाकर एजोला के बेड पर डाल दें। गड्ढे में सात से दस सेंटीमीटर तक पानी डाल दीजिये ।

याद रहे की हफ्ते में एक बार गोबर के पानी का घोल गड्ढे में जरुर डालते रहें।पशुओं को खिलाने से पहले एजोला को पानी से निकालने के बाद अच्छी तरह साफ कर लें ऐसे गोबर की बदबू नहीं आएगी ।

 

Related Articles

Back to top button