Ayodhya News :भक्तों की भीड़ का बसों पर असर! लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर रोक
Ayodhya News: Effect of crowd of devotees on buses! Ban on buses going from Lucknow to Ayodhya
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024_0124_084142.jpg)
Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी को विधि विधान के साथ रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया. 23 जनवरी से रामलला का मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. मंगलवार से ही राम मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है. देश के कोनों-कोनों से रामभक्त रामलला का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसी बीच श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने लिए लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर प्रशासन ने रोक लगा दी गई है. आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि 26 जनवरी तक बसों पर रोक लगाई गई है.
Read more: IND Vs ENG :सरफराज को नहीं इस खिलाड़ी को मिला विराट कोहली की जगह खेलने का मौका..
अयोध्या में विराजमान प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए हर कोई उतावला है और तो और बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. 23 जनवरी के दिन बड़ी तादाद में श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. वहीं रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. श्रद्धालुओं से प्रशासन की तरफ से अनुरोध किया गया है कि जो श्रद्धालुओं अभी अयोध्या आने का प्लान बना रहा रहे हैं वे दो हफ्ते के बाद अपना प्लान व्यवस्थाएं बेहतर हो जाने पर यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
आईजी प्रवीण कुमार ने की अपील
अयोध्या आईजी रेंज प्रवीण कुमार व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि भीड़ लगातार है और उसकी व्यवस्थाएं की जा रही है. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध रामलला के दर्शन कराए जाएंगे. उन्होंने दिव्यांग और अशक्त लोगों से अपील की है कि वे दो हफ्ते बाद रामलला के दर्शन करने प्लान बना लें. तब तक व्यवस्थाएं और भी बेहतर बना ली जाएंगी तब युवा दर्शन करते रहें. उन्होंने कहा कि आज यानी बुधवार 23 जनवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ रहने वाली है. उन्होंने कहा कि उत्साह के साथ आएं लेकिन हड़बड़ाहट की आवश्यकता नहीं है.
Read more: Kitchen Vastu Tips: किचन में इस एक चीज को रखते ही हो जाएंगे करोड़पति, नहीं होगी धन की कमी…
पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
Ayodhya News : रामलला के दर्शन करने के लिए 23 जनवरी को 5 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए हैं. मंदिर में सुबह से ही रामलला के दर्शन करने लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचने शुरू हो गए थे. एक दिन में 5 लाख श्रद्धालु दर्शन का रिकॉर्ड बना है. मंदिर में व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए 8 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर रामलला के दर्शन किये.