उत्तर प्रदेश / कानपुर ॥ आवारा कुत्तों ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया मंगलवार की भोर में गीता नगर काकादेव इलाके में आवारा कुत्तों ने एक महिला को बुरी तरह से नोच डाला जब तक आस पास के लोग कुत्तों की गिरफ्त से उस महिला को बचा पाते उसकी मौत हो चुकी थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पुलिस के अनुसार गीता नगर में मंगलवार सुबह 45 वर्षीय महिला का शव मिला जिस पर कुत्तों के झुंड ने हमला किया था स्थानीय लोगों के अनुसार कुत्तों की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े और पत्थर मारकर झुंड को वहां से भगाया लेकिन अंधेरा होने के चलते जब तक लोग समझ पाते महिला की पहले ही मौत हो चुकी थी सूचना पर पहुंची काकादेव पुलिस ने महिला की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली काकादेव इंस्पेक्टर कौशल किशोर दीक्षित ने बताया शव देखने से लग रहा कि कुत्तों ने महिला को नोचकर मार डाला रात का मामला होने के चलते कोई देख नहीं सका भोर में लोग घरों से बाहर निकले तो कुत्ते शव नोच रहे थे. पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया …