ATM in Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब ट्रेनों में मिलेगी ATM की सुविधा, इस एक्सप्रेस से शुरू हुआ ट्रायल…

ATM in Train भारतीय रेलवे (Indian Railroads) ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए पैसेंजर्स सफर के दौरान कभी भी कैश का इंतजाम कर सकते हैं. पैसेंजर्स के लिए इस नई अनोखी सुविधा की शुरुआत करते हुए सेंट्रल रेलवे (CR) ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में ऑनबोर्ड ATM लगाने का प्रयोग शुरू किया है. यह देश की पहली ट्रेन बन गई है जिसमें यात्रियों को चलते-फिरते यात्रा के दौरान ATM से नकद निकालने की सुविधा मिलेगी.
प्राइवेट बैंक ने लगाया ATM
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ATM एक प्राइवेट बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया है और इसे एसी चेयर कार कोच के पिछले हिस्से में बनाए गए एक विशेष क्यूबिकल में इंस्टॉल किया गया है, जहां पहले एक अस्थायी पैंट्री हुआ करती थी. यात्री की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्यूबिकल में शटर डोर लगाया गया है, ताकि ट्रेन चलने के दौरान भी सुविधा सुरक्षित रहें
ट्रायल के तौर पर शुरू किया काम
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल निला ने बताया कि यह सुविधा प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई है और जल्द ही इसे यात्रियों के लिए औपचारिक रूप से उपलब्ध कराया जाएगा. कोच में ATM इंस्टॉल करने के लिए जरूरी तकनीकी बदलाव मनमाड रेलवे वर्कशॉप में किए गए.
Read more Ladli Behna Yojana Kist: लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी…

ATM in Train पंचवटी एक्सप्रेस रोजाना छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई और मनमाड जंक्शन, नाशिक के बीच चलती है और दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी लगभग 4 घंटे 35 मिनट में पूरी करती है. यह ट्रेन अपनी समय की सुविधा और हाई डिमांड के कारण इस रूट पर बेहद लोकप्रिय मानी जाती है.



