बिजनेस

ATF Price Cut: त्योहारी महीने में सस्ती होगी हवाई यात्रा! विमान ईंधन की कीमतों में हुई 5 फीसदी की कटौती..

ATF Price Cut मार्च के महीने में मामूली ही सही लेकिन जेट फ्यूल की कीमतों में राहत जरूर मिली है. जबकि फरवरी के महीने में जेट फ्यूल की कीमतें 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई थी. जेट फ्यूल की कीमतों में गिरावट का प्रमुख कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और कुंभ के समाप्त होने के बाद घरेलू फ्लाइट्स की डिमांड में कमी आने की उम्मीद से है. वैसे इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी जेट फ्यूल के दाम में गिरावट देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि अगर हवाई सफर सस्ता होता है तो होली के मौके पर लोगों को अपने घर जाने में काफी सहुलियत होगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर जेट फ्यूल के दाम किस महानगर में कितने कम हो गए हैं.

 

फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम में गिरावट

देश की राजधानी दिल्ली में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम 222 रुपए यानी 0.23 फीसदी किलोलीटर कम होकर 95,311.72 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए हैं.

देश के पूर्वी हिस्से के सबसे बड़े महानगर कोलकाता में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम 372.96 रुपए यानी 0.38 फीसदी किलोलीटर कम होकर 97,588.66 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए हैं.

देश के सबसे बड़े महानगरों में से एक मुंबई में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम 248.87 रुपए यानी 0.28 फीसदी किलोलीटर कम होकर 89,070.03 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए हैं.

ATF Price Cutदक्षिण भारत के सबसे बड़े महानगरों में शामिल चेन्नई में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम 372.29 रुपए यानी 0.37 फीसदी किलोलीटर कम होकर 98,567.90 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button