देश
अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कल से शुरू होगा इन दो योजनाओं का रजिस्ट्रेशन, जानिए किसे मिलेगा योजना का लाभ?
Arvind Kejariwal : अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने आज रविवार को घोषणा की है कि कल यानी सोमवार से दिल्ली में जनता के लिए घोषित दो बड़ी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
Read More:भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश से लिया बदला, एशिया कप जीत कर खिताब अपने नाम किया!
पहली योजना मे इन्हे मिलेगा लाभ?
इसमें पहली योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना है जिसके तहत दिल्ली की निवासी प्रत्येक महिला को ₹2100 रुपये हर महीने सम्मान के रूप में दिए जाएंगे, इस योजना के लाभ के लिए महिला को दिल्ली का मतदाता होना अनिवार्य है तथा महिला सरकार की कोई अन्य पेंशन ना ले रही हो और आयकर दाता ना हो।
दूसरी योजना क्या है..??
दूसरी योजना संजीवनी योजना है जिसके तहत बुजुर्गों का मुफ्त में इलाज कराया जाएगा इस योजना का भी सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए परेशान होने या कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कॉलोनियों में जाएंगे और लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने खास लोगों से कही या बात:-
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग लोगों से और महिलाओं से अपील की है कि वे अपना मतदाता पहचान पत्र तैयार रखें। उन्होंने लोगों से यह भी कहा है कि वह यह भी जांच लें कि उनका वोट कहीं कट तो नहीं दिया गया है। अगर किसी का वोट कट गया होगा तो ऐसे लोगों का मतदाता पहचान पत्र बनवाने की भी उन्होंने बात कही।