ऑटोमोबाइल

अपने जोरदार अंदाज से मार्केट मे मचाएंगी आतंक New Yamaha Rx100 Bike अपने लाजवाब लूक से जितेंगी सबका दिल

अपने जोरदार अंदाज से मार्केट मे मचाएंगी New Yamaha Rx100 Bike अपने लाजवाब लूक से जितेंगी सबका दिल

अपने जोरदार अंदाज से मार्केट मे मचाएंगी New Yamaha Rx100 Bike अपने लाजवाब लूक से जितेंगी सबका दिल आपको नब्बे के दशक की यामहा ही मशहूर बाइक Yamaha RX 100 को याद होगी ही. अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार पिक-अप के चलते ये मोटरसाइकिल देश में ख़ासी लोकप्रिय रही है. हालांकि उस वक्त सरकार द्वारा वाहनों के लिए लागू किए गए नए नियमों के बाद इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था, लेकिन दशकों बाद भी इस बाइक का क्रेज लोगों के बीच बरकरार है. Yamah RX100 को नए अवतार में लॉन्च करने की ख़बरें लगातार आती रहती हैं, लेकिन ऐसा तकरीबन पहली बार है जब कंपनी ने खुलकर इस बाइक के लॉन्च के बारे में बात की है.

यह भी पढ़े-New Bajaj pulsar n 160 मात्र इतनी सी डाउन पेमेंट पे खरीदे बजाज की ये जोरदार बाइक

New Yamaha Rx100 bike  इंजन

अगर यामाहा आरएक्स 100 को वापस लाती है तो इसमें बड़ा इंजन दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस दिशा में विचार कर रही है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि कौन सा इंजन दिया जा सकता है. यामाहा के पास अभी 125 सीसी इंजन, 150 सीसी और 250 सीसी इंजन हैं, इन्हीं में से किसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. ज्यादा संभावना 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की है.

अपने जोरदार अंदाज से मार्केट मे मचाएंगी आतंक New Yamaha Rx100 Bike अपने लाजवाब लूक से जितेंगी सबका दिल

अगर यह बाइक 250cc के इंजन के साथ आती है तो इसकी टक्कर TVS Ronin से हो सकती है. यह एक क्रूजर बाइक है, जिसकी भारत में कीमत ₹1,49,000 से शुरू होती है. इसमें एक 225.9cc BS6 इंजन मिलता है, जो 20.1 bhp की पॉवर और 19.93 Nm का टार्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं.

New Yamaha Rx100 Bike फीचर्स

बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, और डिजिटल ट्रिप मीटर को दिया जा सकता है। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट जैसे लेटेस्ट फीचर्स के मिलने की उम्मीद है।

New Yamaha Rx100 bike डिजाइन

आधुनिक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन की यदि जानकारी दी जाए तो ग्राहकों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ इसमें काफी आकर्षक डिजाइन और रिट्रोफाइलिंग वाली नई टेक्नोलॉजी आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जिसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, bluetooth कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिपमीटर, Digital क्लॉक, फ्यूल गेज, नेविगेशन, Real Time Location और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे प्रीमियम फीचर्स कभी इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़े-अपने दमदार अंदाज से मार्केट मे तहलका मचा रही है New Mahindra Bolero 2024 कार देखे इसके जोरदार फीचर और पावर सस्पेंसियल

 

Related Articles

Back to top button