ऑटोमोबाइल

New Bajaj pulsar n 160 मात्र इतनी सी डाउन पेमेंट पे खरीदे बजाज की ये जोरदार बाइक

New Bajaj pulsar n 160 मात्र इतनी सी डाउन पेमेंट पे खरीदे बजाज की ये जोरदार बाइक

New Bajaj pulsar n 160 मात्र इतनी सी डाउन पेमेंट पे खरीदे बजाज की ये जोरदारBajaj Pulsar N160 बजाज पल्सर N160 आराम से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर लम्बा भाग सकती है। मोटरसाइकिल की माइलेज 45 kmpl तक होना चाहिए। पल्सर N160 के फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। मोटरसाइकिल की राइड क्वालिटी युवा को पसंद आएगी।

आप 160सीसी सेगमेंट में आने वाली Bajaj Pulsar N160 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप सही जगह पर हैं। इस ऑर्टिकल के माध्यम से डिटेल में बताने वाले हैं

also read –शुरु हुई इस धमाकेदार Electric Bike की डिलीवरी, कीमत बस इतनी!

New Bajaj pulsar n 160 इंजन cc

Bajaj Pulsar N160 देखा जाए तो Bajaj Auto की Pulsar लाइनअप में एंट्री लेवेल मोटरसाइकिल है। हालांकि, N160 से पहले NS160 इस सेगमेंट में पहले से ही मौजूद है, लेकिन NS160 के मुकाबले नई N160 को पूरी तरह अलग रखा गया है। अगर आपने Bajaj Pulsar N250 देखी होगी तो उस मोटरसाइकिल का पूरी तरह लुक्स और साइकिल पार्ट्स नई N160 में शामिल किए गए हैं, लेकिन इंजन नया 165 cc का शामिल किया है। हमने इस मोटरसाइकिल को पूणे में चलाया और इस नई मोटरसाइकिल के बारे में हमारी क्या राय है आपको इस रिव्यू में पता चल जाएगा।

also read –ये हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाली Electric Bike, सिंगल चार्ज पर 307Km का सफर…

New Bajaj pulsar n 160 इंजन पावर

बजाज पल्सर N160 में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 16 PS का पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट्स दिया गया है। पहले बेची जाने वाली पल्सर NS160 के 160cc, 4 वाल्व इंजन के मुकाबले पल्सर N160 के पावर आउटपुर में 1.2hp की गिरावट आई है। हालांकि, टॉर्क आउटपुट बराबर है।

  1. also read –Royal Enfield ला रही Electric Bike, जानें कब होगी लॉन्च

New Bajaj pulsar n 160 मॉडल और फीचर्स

बजाज पल्सर N160 में सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS का ऑप्शन दिया गया है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पल्सर N250 के जैसा ही है, जिसमें फ्रंट में एक छोटी विंडस्क्रीन दी गई है। पल्सर N160 में भी N250 की तरह ही ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल और Y-आकार के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि, 160cc मॉडल में एक एग्जॉस्ट भी मिलता है, जिससे यह अपने समकक्ष की तुलना में स्लीक दिखाई देती है। यह एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 14-लीटर फ्यूल टैंक और डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है जो गियर का पोजिशन, घड़ी, माइलेज और रेंज को दिखाता है।

 

Related Articles

Back to top button