Andhra–Sukma Operation: आंध्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर…

Andhra–Sukma Operation: बस्तर और आंध्र–छत्तीसगढ़ बॉर्डर से इस वक्त नक्सल मोर्चे की दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। एक तरफ आंध्रप्रदेश पुलिस ने अलग अलग जिलों से कुल 50 माओवादियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी ओर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच फिर से मुठभेड़ हुई है, जिसमें 7 नक्सली मारे जाने की पुष्टि हुई है। इनमें नक्सल संगठन के महा सचिव देवजी के ढेर होने की सूचना भी सामने आ रही है।
आंध्रप्रदेश में 50 माओवादी गिरफ्तार
आंध्र पुलिस ने बीती रात से लेकर सुबह तक संयुक्त अभियान चलाते हुए विभिन्न जिलों से कुल 50 माओवादियों को हिरासत में लिया है। सभी को विजयवाड़ा के पुलिस कमांड एंड कंट्रोल रूम ले जाया गया है, जहां आज पुलिस इस बड़े ऑपरेशन का आधिकारिक खुलासा करेगी।
यहां से इतने हुए गिरफ्तार
कृष्णा जिले के पेनमालुर से 28 माओवादी गिरफ्तार
काकीनाडा में 2 नक्सलियों की गिरफ्तारी
एलुरु जिले से 15 नक्सली पकड़े गए
विजयवाड़ा से 4 नक्सली गिरफ्तार
अंबेडकर कोनासीमा जिले से 1 नक्सली गिरफ्त में
जानकारी के अनुसार कई माओवादी हथियारों और गोला-बारूद के साथ पकड़े गए, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है। आज दोपहर आंध्र पुलिस इस बड़ी कार्रवाई का आधिकारिक खुलासा करेगी।
महा सचिव देवजी भी मारा गया?
आंध्र–छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर एक बार फिर सुरक्षा बलों का नक्सलियों से आमना-सामना हुआ है। यह मुठभेड़ उसी इलाके में हुई, जहां कल मुठभेड़ हुई थी। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में ACB–EOW की बड़ी कार्रवाई, रायपुर समेत 20 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई
मुठभेड़ की प्रमुख बातें
मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को ढेर किए जाने की पुष्टि हुई है। ढेर नक्सलियों में महा सचिव देवजी के शामिल होने की सूचना मिली है। इलाके में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात है। अभी जंगलों में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। मुठभेड़ की पुष्टि एडीजी इंटेलिजेंस महेश लड्डा ने की। मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, और देवजी का मारा जाना बड़ी सफलता माना जा रहा है।
दोनों घटनाओं से नक्सल मोर्चे पर बड़ा झटका
Andhra–Sukma Operation50 नक्सलियों की गिरफ्तारी और बॉर्डर पर 7 नक्सलियों के ढेर होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां इसे नक्सली नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मान रही हैं। बस्तर और आंध्र क्षेत्र में लगातार चल रहे ऑपरेशनों से नक्सलियों की गतिविधियों पर तेज़ी से असर दिख रहा है।



