"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग कार्ड है बेहद यूनिक,देखे Photos
मनोरंजन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग कार्ड है बेहद यूनिक,देखे Photos

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग कार्ड है बेहद यूनिक,देखे Photos अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में बड़ी धूमधाम के साथ होने वाली है. हाल ही में इस ग्रैंड वेडिंग का बेशकीमती इनविटेशन कार्ड भी सामने आ चुका है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अनंत-राधिका का ये वेडिंग कार्ड भगवान की मूर्तियों और मंत्रों से सजा हुआ है,आइये आपको इन तस्वीरों में बताते है डिटेल में की किस प्रकार है शादी का कार्ड-

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग कार्ड है बेहद यूनिक,देखे Photos

Read Also:काफी एडवांस फीचर्स वाली Bajaj की डुगडुगी कर रही Hero का काम तमाम,देखे कीमत

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने जा रही है. कपल मुंबई में ही सात फेरे लेकर सात जन्म के बंधन में बंधेगा. वहीं शादी से पहले इस स्टार कपल के वेडिंग कार्ड की झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है. जो चांदी के मंदिर और सोने की मूर्तियों से सजा हुआ है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग कार्ड है बेहद यूनिक,देखे Photos

वहीं शादी से पहले इस स्टार कपल के वेडिंग कार्ड की झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है. अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड एक बड़े से बॉक्स के साथ तैयार किया गया है. जो ऑरेंज कलर का है और उसपर भगवान विष्णु की छवि है. साथ ही इसपर विष्णु श्लोक भी लिखा हुआ है. वेडिंग कार्ड को ओपन करते हुए इसमें से मंत्रों की आवाज आती है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सुनने को मिल रहा है. वहीं इसके अंदर भगवान विष्णु के दिव्य निवास बैकुंठ की एक सुंदर पेंटिंग बनाई गई है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग कार्ड है बेहद यूनिक,देखे Photos

बॉक्स के अंदर एक बुक रखी गई है. जिसपर हिंदू देवी-देवताओं की छवियां बनी है और इसके पहले पेज पर भगवान गणेश की तस्वीर है और दूसरी तरफ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के पहले प्रोग्राम का इनविटेशन है. अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड के अगले पेज पर राधा-कृष्ण की सोने की उभरी हुई कलाकृति और हाथ से लिखा इनविटेशन कार्ड है.

Related Articles

Back to top button