यहाँ बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, प्राइवेट कर्मचारियों को भी मिलेगी छुट्टी, जाने वजह
फरीदाबादः पांच अक्टूबर शनिवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन स्कूल-कॉलेज सहित तमाम सरकारी दफ्तर बंद रहेंगें। सबसे खास बात यह है कि इस दिन किसी की सैलरी नहीं कटेगी। सभी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जाएगा। यहां तक कि सभी फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों में भी इस दिन कर्मचारियों को उनकी छुट्टी का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, पांच अक्टूबर शनिवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को नतीजे जारी किए जाएंगे। चुनाव की सभी की सहभागिता के लिए ये फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अब जिलों से भी आदेश जारी होने शुरू हो गए हैं। फरीदाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। जन प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 135 बी के तहत सभी फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों में भी इस दिन कर्मचारियों को उनकी छुट्टी का भुगतान किया जाएगा।
यहाँ बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, प्राइवेट कर्मचारियों को भी मिलेगी छुट्टी, जाने वजह
सभी वोट कर सकें इसलिए की गई छुट्टी
यह छुट्टी इसलिए की गई ताकि सभी कर्मचारी और कामगार अपने मत का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करके मतदान के महापर्व में अपना योगदान दे सकें। चुनाव के दिन जिला की सीमा से लगते दिल्ली में स्थित उद्योगों को भी वहां कार्यरत जिला फरीदाबाद के कर्मचारियों जिनका जिले की मतदाता सूची में नाम पंजीकृत हैं उन को भी सह वेतन अवकाश देने के निर्देश दिए हैं।