अजब-गजब फीचर्स के साथ आई Honda की फाडू बाइक,देखे मिलेगी परफेक्ट क़्वालिटी
अजब-गजब फीचर्स के साथ आई Honda की फाडू बाइक,देखे मिलेगी परफेक्ट क़्वालिटी आइये आज हम आपको बताते है इस बाइक के बारे में जिसका नाम है Honda CB350RS तो बने रहिये अंत तक देते है मस्त डिटेल-
अजब-गजब फीचर्स के साथ आई Honda की फाडू बाइक,देखे मिलेगी परफेक्ट क़्वालिटी
Read Also: आधुनिक फीचर्स वाले Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन मिलेगा अब कीमत में,देखे
Honda CB350RS दमदार फीचर्स
इसमें आपको बहुत ही दमदार फीचर से देखने को मिलने वाले लिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी कंपनी ने इस दोनों रेट्रो क्रूजर मोटरसाइकिलों को OBD-2 के मुताबिक इंजन को बनाया है और इसके अलावा बाइक में कुछ अन्य अपडेट भी किए गए हैं। हौंडा की CB350 सीरीज के रेट्रो क्रूजर तीन वेरिएंट में पेश किए गए हैं।
Honda CB350RS इंजन क़्वालिटी
- Honda CB350RS के दमदार इंजन की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें आपको348.36 सीसी का इंजन भी मिल जाता है। यह इंजन आपको लगभग 5500 rpm पर 20.78 PS की पावर और 3000 rpm पर 30 NM का टॉर्क दे सकता है। साथ ही यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन एयर कूल्ड और इस बाइक में 6 गियर बॉक्स के साथ देखने को मिल जाता है
- Honda CB350RS के फीचर्स की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें आपको स्पीडोमीटर, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टैकोमीटर, फ्यूल गैस, इंडिकेटर, हेडलाइट और स्लिपर और असिस्ट क्लच जैसे कई फीचर्स मिल जाते है
अजब-गजब फीचर्स के साथ आई Honda की फाडू बाइक,देखे मिलेगी परफेक्ट क़्वालिटी
Honda CB350RS लुक डिजाइन
Honda CB350RS शानदार लुक और डिजाइन के साथ पेश की गई है जो शहरी स्टाइल में फिट बैठता है। फ्यूल टैंक पर चमकदार बोल्ड हौंडा की बैजिंग दी गई है जो इसे हेरिटेज लुक देता है। 7-वाय शेप के एलॉय व्हील्स न सिर्फ इस बाइक की हैंडलिंग को बेहतर और बाइक को हल्का बनाते हैं बल्कि इसे एक खास मॉडर्न रोडस्टर लुक देते हैं।
Honda CB350RS स्पोर्टी लुक
राउंड शेप के एलईडी हैडलैंप और अनूठे रिंग डिजाइन इसे रेट्रो-मॉडर्न लुक देता है। आई-शेप के एलईडी विंकर्स और अंडर सीट स्लीक एलईडी टेल लैंप, हल्का ब्लैक स्मोक्ड फ्रंट एंड रियर फेंडर CB350RS को स्पोर्टी इमेज देता है। इसके साथ ही इस बाइक के साइड पर मफलर, स्मोकी-ब्लैक फिनिश दिया गया है जो क्रोम के साथ और भी शानदार दिखता है। फ्रंट सस्पेंशन पर फोर्क बूट्स इसे रग्ड लुक देते हैं जबकि स्पोर्टी लुकिंग ग्रैब रेल CB350RS के डिजाइन को बेहद खास बना देते हैं।
अजब-गजब फीचर्स के साथ आई Honda की फाडू बाइक,देखे मिलेगी परफेक्ट क़्वालिटी
Honda CB350RS कीमत
CB350RS मॉडर्न स्टाइल और शानदार लुक वाली CB350 RS मोटरसाइकिल की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1,96,000 रुपये रखी गई है। CB350 RS दो रंगों- रेडिएन्ट रैड मैटेलिक और ब्लैक विद पर्ल स्पोर्ट्स येलो में उपलब्ध होगी।