Airtel Jio Vi Network Down: Airtel, Jio और Vodafone-Idea सर्विस हुआ ठप, लाखों यूजर्स परेशान, कॉलिंग और इंटरनेट दोनों को इस्तेमाल करने में आ रही परेशानी..

Airtel Jio Vi Network Down: देशभर में मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या देखने को मिल रही है. Airtel के बाद अब Jio और Vodafone-Idea (Vi) के लाखों यूजर्स कॉलिंग और इंटरनेट ठप होने की परेशानी से जूझ रहे हैं. सोमवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर #JioDown और #ViDown ट्रेंड करने लगा है, जहां लोग अपनी समस्याएं शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बवाल (Airtel Jio Vi Network Down)
जैसे ही नेटवर्क डाउन हुआ, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत करना शुरू कर दिया. ट्विटर (X) पर #JioDown और #ViDown ट्रेंड करने लगे. कई लोगों ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि न तो कॉल कनेक्ट हो रही है और न ही इंटरनेट सही से चल रहा है. खासकर वर्क फ्रॉम होम करने वाले और ऑनलाइन क्लास अटेंड करने वाले लोग ज्यादा परेशान दिखे
कॉलिंग और इंटरनेट दोनों ठप (Airtel Jio Vi Network Down)
युजर्स का कहना है कि सिर्फ कॉलिंग ही नहीं बल्कि मोबाइल डेटा भी काम नहीं कर रहा है. कई जगह तो नेटवर्क बार-बार गायब हो जा रहा है. ऐसे में न तो कॉल लग रही है और न ही ऑनलाइन पेमेंट जैसे जरूरी काम हो पा रहे हैं.
कंपनियों की सफाई (Airtel Jio Vi Network Down)
Airtel, Jio और Vodafone-Idea की तरफ से फिलहाल किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, कंपनी सूत्रों का कहना है कि यह दिक्कत सर्वर डाउन होने की वजह से आई है और तकनीकी टीम इसे ठीक करने में जुटी हुई है. माना जा रहा है कि जल्द ही नेटवर्क बहाल कर दिया जाएगा.
Also Read This: Ganesh Chaturthi 2025: 26 या 27 अगस्त जानिए कब है गणेश चतुर्थी, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त…
यूजर्स की बढ़ी परेशानी (Airtel Jio Vi Network Down)
नेटवर्क डाउन होने से न सिर्फ लोगों की निजी बातचीत प्रभावित हुई है, बल्कि ऑफिस वर्क, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और डिजिटल सेवाओं पर भी असर पड़ा है. कई लोगों ने शिकायत की कि ऑनलाइन पेमेंट फेल हो रहा है, जिसकी वजह से उनका काम अटक गया है.
Airtel Jio Vi Network Downअभी तक टेलीकॉम कंपनियों की ओर से इस बड़े नेटवर्क फेलियर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन टेक्निकल टीम दिक्कत को दूर करने में जुटी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सर्विस सामान्य हो जाएगी. फिलहाल यूजर्स को कॉलिंग और इंटरनेट में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में देखा जाए तो एक साथ Airtel, Jio और Vodafone-Idea का डाउन होना टेलीकॉम सेक्टर के लिए बड़ा झटका है और लाखों ग्राहकों की रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डाल रहा है.