देश

Air India Flight Update: एअर इंडिया फ्लाइट कि बर्मिंघम में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, हवाई यात्रियों में मंचा हड़कंप

Air India Flight Update:   एअर इंडिया की अमृतसर से बर्मिंघम गई फ्लाइट की वापसी कैंसिल हो गई है. फ्लाइट वापसी के लिए आसमानों में उड़ान भरने ही वाली थी ठीक उसी समय पर प्लेन के अंदर लाइट चली गई. जांच करने पर पता चला कि इलेक्ट्रिक सप्लाई फेल हो गई है, जिसके चलते फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. पायलटों ने भी सूझ-बूझ दिखाते हुए प्लेन का RAT सिस्टम ऑन कर दिया और इमरजेंसी लैंडिंग का ऐलान किया गया,  जिससे यात्रियों में अफरा- तफरी फैल गया, फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Read More:FASTag New Rules: 15नवंबर से बदल जायेंगे FASTag के नियम, अब टोल प्लाजा पर नहीं देना होगा दोगुना चलान.. यहां समझें क्या है पूरा कैलकुलेशन

फ्लाइट AI-117 हुयी रद्द

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके बताया कि 4 अक्टूबर 2025 को बर्मिंघम से अमृतसर आ रही फ्लाइट AI-117 कैंसिल की गई है. क्योंकि पायलटों को अचानक प्लेन का रैम एयर टर्बाइन (RAT) एक्टिव करना पड़ा. प्लेन के सभी इलेक्ट्रिक और हाइड्रोलिक पैरामीटर नॉर्मल हैं, लेकिन बर्मिंघम एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराकर उसके जांच के लिए भेज दिया गया है. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी फ्लाइट या रिफंड का ऑफर दिया गया है.

पावर यूनिट बंद होने पर एक्टिव होता RAT

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रैम एयर टर्बाइन प्लेन के अंदर इमरजेंसी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई इंस्ट्रूमेंट है, जिसे इमरजेंसी में प्लेन के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को एक्टिव करने के लिए डिप्लॉय किया जाता है, लेकिन ऐसा तब किया जाता है, जब प्लेन का मेन इंजन और पावर यूनिट (APU) काम करना बंद कर दे. बर्मिंघम से अमृतसर आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में भी पावर यूनिट (APU) बंद हो गई थी, जिसके चलते RAT सिस्टम एक्टिव करना पड़ गया था और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Read More: eSIM Activation Process: Airtel, Jio, Vi और BSNL में eSIM एक्टिवेट करने का यहां जाने सबसे आसान तरीका, एक्टिवेशन शुरू करने से पहले ये चीजें जरूर रखे तैयार.?

एअर इंडिया फ्लाइट को लेकर अन्य अपडेट

जानकरी के अनुसार एअर इंडिया एयरलाइंस ने बीते दिनों फ्लाइट्स को लेकर कई अहम निर्णय लिए हैं. एयरलाइंस ने गत 1 अक्टूबर 2025 को फिलीपींस के लिए भारत से पहली नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू की थी. 26 अक्टूबर 2025 से एअर इंडिया की डोमेस्टिक फ्लाइट्स दिल्ली के टर्मिनल-1 और टर्मिनल-2 पर शिफ्ट हो गईं. करीब 60 फ्लाइट्स टर्मिनल-2 पर आएंगी. वहीं लंदन के लिए जाने वाली एअर इंडिया की डेली फ्लाइट्स की संख्या भी 26 अक्टूबर 2025 से बढ़ाकर 4 कर दी गई है.

 

Related Articles

Back to top button