बिजनेस

eSIM Activation Process: Airtel, Jio, Vi और BSNL में eSIM एक्टिवेट करने का यहां जाने सबसे आसान तरीका, एक्टिवेशन शुरू करने से पहले ये चीजें जरूर रखे तैयार.?

eSIM Activation Process:   वर्तमान समय में eSIM जिसका फुल फॉर्म(Embedded SIM) होता है जिसकी मांग काफी ज्यादा तेज रफ़्तार से बढ़ रही है. वैसे तो यह एक डिजिटल SIM होती है, जिसमें आपको फिजिकल SIM कार्ड लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. इसकी सहायता से आप एक ही फोन में दो नंबर आसानी से यूज कर सकते हैं और इंटरनेशनल ट्रैवल के दौरान भी सरलता से नए प्लान ऐक्टिवेट कर सकते हैं. यदि आप भी Airtel, Jio, Vi या BSNL यूजर हैं और eSIM एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको पूरे प्रोसेस की जानकारी स्टेप-स्टेप बताते है

Read More: Chhatisgarh Samachar : महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की बहनों के जीवन में लाई है नई रोशनी – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

eSIM Activation
eSIM Activation

शुरू करने से पहले ये चीजें जरूर तैयार रखें:

  • एक eSIM-कम्पैटिबल डिवाइस हो। आप अपने फोन में EID (एम्बेडेड आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट) चेक करने के लिए *#06# डायल कर सकते हैं।
  • आपका रजिस्टर्ड ईमेल ID आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए, क्योंकि एक्टिवेशन के लिए QR कोड वहीं भेजा जाएगा।
  • Wi-Fi कनेक्शन हो ताकि eSIM प्रोफाइल डाउनलोड हो सके।

Airtel eSIM Activation: कैसे करें एक्टिवेट.?

  1. अपने Airtel नंबर से SMS भेजें – eSIM<स्पेस>रजिस्टर्ड ईमेल ID और इसे 121 पर भेजें.
  2. आपको कन्फर्मेशन SMS मिलेगा. 60 सेकंड के अंदर ‘1’ रिप्लाई करें.
  3. Airtel से आपके कंसेंट के लिए एक कॉल आएगी. इसके बाद QR कोड आपके ईमेल पर भेजा जाएगा.
  4. अब अपने फोन की Settings > Mobile Network > Add Data Plan में जाकर QR कोड स्कैन करें.
  5. एक्टिवेशन में लगभग 2 घंटे का समय लगेगा.

 

Jio eSIM Activation: स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

  1. अपने फोन में *#06# डायल करें और 32-अंकों का EID और 15-अंकों का IMEI नोट करें.
  2. SMS भेजें – GETESIM <EID> <IMEI> और इसे 199 पर भेजें.
  3. आपको 19-अंकों का eSIM नंबर और कॉन्फिगरेशन डिटेल्स SMS से मिलेंगी.
  4. अब SMS भेजें – SIMCHG <19-अंकों का eSIM नंबर> और इसे 199 पर भेजें.
  5. 2 घंटे बाद आपको कन्फर्मेशन SMS आएगा. इसमें ‘1’ रिप्लाई करने और ऑटोमेटेड कॉल पर कंसेंट देने के बाद आपका eSIM ऐक्टिवेट हो जाएगा.

Vi eSIM Activation: सबसे सरल तरीका

  1. SMS भेजें – eSIM <ईमेल ID> और इसे 199 पर भेजें.
    • iOS यूज़र्स के लिए ‘1’ लिखें.
    • Android यूज़र्स के लिए ‘2’ लिखें.
  2. इसके बाद 199 पर ESIMY रिप्लाई करें.
  3. एक IVR कॉल आएगी जिसमें आपका कंसेंट लिया जाएगा.
  4. प्रोसेस पूरी होने के बाद QR कोड आपके ईमेल पर भेजा जाएगा. इसे फोन की Settings > Add Mobile Plan में स्कैन करें.

BSNL eSIM Activation: ऑफलाइन प्रोसेस

  1.  वर्तमान में BSNL कुछ सर्किल्स (जैसे तमिलनाडु) में eSIM सर्विस दे रहा है.
  2. इसके लिए आपको नजदीकी BSNL सर्विस सेंटर जाना होगा.
  3. वहां डिजिटल KYC और वेरिफिकेशन के बाद आपको QR कोड दिया जाएगा.
  4. QR कोड स्कैन करने के तुरंत बाद आपका eSIM प्रोफाइल ऐक्टिवेट हो जाएगा.

आवश्यक टिप्स

  • ध्यान रहे QR कोड स्कैन करते समय आपका फोन Wi-Fi से कनेक्टेड होना चाहिए.
  • ऑन-स्क्रीन गाइडलाइन को ध्यान से फॉलो करें.
  • QR कोड एक बार इस्तेमाल के बाद दोबारा स्कैन नहीं कर पाएंगे, इसलिए इसे सुरक्षित रखें.

Read More: OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर आई नई सीरीज और फिल्मों कि बहार, फटाफट चेक कर ले रिलीज होने वाली मूवीज के नाम

क्या अब आप जानते हैं कि Airtel, Jio, Vi और BSNL पर eSIM एक्टिवेट करने का तरीका कितना सरल है.यदि आप फिजिकल SIM से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यह टेक्नोलॉजी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा.

Related Articles

Back to top button