देश

Air India फ्लाइट टेकऑफ के बाद हवा में 900 फीट नीचे गिरा विमान, चारो तरफ वॉर्निंग अलार्म बजने से यात्रियों में मची हाहाकार…

Air India Flight Delhi-Vienna News 12 जून को अहमदाबाद में हुए एअरइंडिया प्लेन क्रैश के महज 38 घंटे बाद ही 14 जून 2025 को दिल्ली से वियना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-187 (बोइंग 777) उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद 900 फीट नीचे गिर गई। यह घटना सुबह 2:56 बजे फ्लाइट के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होने के तुरंत बाद हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान में स्टॉल और ‘डू नॉट सिंक’ वार्निंग सायरन भी बजा, जिससे पायलट सतर्क हो गए। पायलट्स ने तेजी से कार्रवाई करके विमान को स्थिर किया और नौ घंटे की उड़ान के बाद यह वियना में सुरक्षित उतर गया। इसके बाद विमान दूसरे क्रू मेंबर्स के साथ टोरंटो भी गया। वहीं, इस हादसे के बाद डीजीसीए ने एअर इंडिया के सिक्योरिटी चीफ को तलब किया है।

 

एअरइंडिया की सुरक्षा पर उठे थे सवाल

यह घटना 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के भयानक हादसे के 38 घंटे बाद हुई, जिसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस वजह से एअर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे।

 

 

हटाए गए पायलट, जांच शुरू

एअर इंडिया ने इस घटना की सूचना तुरंत सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दी थी, जिसके बाद दोनों पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की जांच शुरू की गई। DGCA ने एअर इंडिया के सिक्योरिटी चीफ को तलब किया है और रखरखाव व परिचालन में खामियों की जांच की जा रही है।

23 जून से शुरू हुआ ऑडिट

बीते 23 जून 2025 को DGCA ने गुरुग्राम में एयर इंडिया के मुख्यालय पर ऑडिट किया था। इसमें उड़ान संचालन, शेड्यूलिंग और नियंत्रण केंद्र की जांच शुरू की गई है। जांच में मौसम, यांत्रिक खराबी या पायलट की गलती जैसे कारणों की पड़ताल की जाएगी। इससे एअरइंडिया के नियमों में बदलाव और सख्ती की उम्मीद है।

 

Read more Latest Cg News: मुख्यमंत्री साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ : इज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ बनेगा देश का अग्रणी राज्य

एयर इंडिया पर बढ़ा दबाव

Air India Flight Delhi-Vienna Newsलगातार तकनीकी समस्याओं और अहमदाबाद हादसे के बाद एअर इंडिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में कई उड़ानों में खराबी की खबरें आई हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए एयरलाइन और नियामक पर सख्त कदम उठाने का दबाव है।

Related Articles

Back to top button