देश

Agra Road Accident: भीषण सड़क हादसा; बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंदा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत…

Agra Road Accident उत्तर प्रदेश के आगरा में बेकाबू कार का कहर देखने को मिला है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे सात लोगों को रौंद दिया। इनमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लोग घायल हैं। मृतकों में चार पुरुष और एक महिला शामिल है।

 

लोगों के बीच जा घुसी कार

ये हादसा न्यू आगरा के नगला बूढ़ी इलाके में हुआ है। चश्मदीदों के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर घर के बाहर बैठे लोगों के बीच में जा घुसी और सात लोगों को रौंद दिया। मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

 

सीएम योगी ने जताया दुख

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को फौरन एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है और अफसरों को घायलों का इलाज करवाने के निर्देश दिये हैं।

 

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए, जिसे देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह हादसा न्यू आगरा थाना से कुछ ही दूरी पर हुआ है।

Read more Chhattisgarh top news; छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना करतूत, धारदार हथियार से दो ग्रामीणों को मार डाला

 

कार ने करीब 50 मीटर तक लोगों को घसीटा

Agra Road Accidentकार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ड्राइवर उस पर काबू नहीं रख पाया। उसने पहले बाइक सवार जोमैटो डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। टक्कर मारने के बाद कार करीब 50 मीटर तक लोगों को घसीटती चली गई। अंत में एक दीवार से टकराकर रुकी। भीषण टक्कर की वजह से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Related Articles

Back to top button