स्वास्थ्य

अगर आप भी हो डायबिटीज के से परेशान तो आपके लिए घरेलू रामबाण इलाज,जाने

अगर आप भी हो डायबिटीज के से परेशान तो आपके लिए घरेलू रामबाण इलाज

अगर आप भी हो डायबिटीज के से परेशान तो आपके लिए घरेलू रामबाण इलाज,जाने अगर आप भी है डायबिटीज से परेशान तो  हम आपके लिए लाये है घरेलु नुस्खा आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

अगर आप भी हो डायबिटीज के से परेशान तो आपके लिए घरेलू रामबाण इलाज,जाने

Also Read: प्रीमियम लुक और जबरदस्त क़्वालिटी वाली YAMAHA R15 V4 BS6 जिसमे आपको मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

डायबिटीज मे इन चीजों से दूर रहना चाहिए

नियमित तौर पर भोजन के बाद सौंफ का सेवन करें

सौंफ खाने से डायबिटीज नियंत्रण में रहता है

शुगर के रोगियों को इन घरेलू उपायों को अपनाने के साथ परहेज का विशेष ध्यान रखना चाहिए

जामुन :- जामुन के सीजन में जामुन को काला नमक लगा कर खाना डायबिटीज़ की बीमारी को कम करने में सहायक होता है । इसके अलावा जामुन की गुठली को सूखा कर उसको पीस कर चूर्ण  बना लें और सुबह शाम हल्के गरम पानी के साथ 2 -2 चम्मच सेवन करने से आपको डायबिटीज़ की बीमारी में बहुत फायदा होगा

अगर आप भी हो डायबिटीज के से परेशान तो आपके लिए घरेलू रामबाण इलाज,जाने

सहजन :- सहजन जिसको ज़्यादातर लोग ड्रमस्टिक्स के नाम से भी जानते हैं । यह दक्षिण भारत के भोजन में काम आती है  और साथ ही आयुर्वेदिक दवाओं में काम आती है । सहजन की फली का सेवन और या फिर सहजन की पत्तियों के रस का सेवन भी डायबिटीज़ की परेशानी को कम करने में सहयोगी होता है ।

शलजम को सलाद के रुप में या सब्जी बनाकर खाएँ। शुगर के इलाज के दौरान शलजम का सेवन काफी फायदेमंद होता है।

प्रतिदिन सुबह खाली पेट अलसी का चूर्ण गरम पानी के साथ लेने से डायबीटीज को कम किया जा सकता है। अलसी में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जिसके कारण यह फैट और शुगर का उचित अवशोषण करने में सहायक होता है। अलसी के बीज डाइबीटीज़ के मरीज़ की भोजन के बाद की शुगर को लगभग 28 प्रतिशत तक कम कर देते हैं।

करेले का रस :- रोजाना सुबह में करेले के रस का सेवन करना या करेले की सब्जी का सेवन करना भी डायबिटीज़ की बीमारी को नियंत्रित करने का काम करता है ।

मेथी के दानें को रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में डालकर रख दें। सुबह उठकर खाली पेट इस पानी को पिएँ और मेथी के दानों को चबा लें। नियमित रुप से इसका सेवन करने से डायबिटीज नियंत्रण में रहता है।

Related Articles

Back to top button