कृषि समाचार

लहसुन के बाद अब लाल मिर्च के दामों ने बिगाड़ा किचन का बजट, दामों में 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज, यहाँ जाने ताजा भाव

लहसुन के बाद अब लाल मिर्च के दामों ने बिगाड़ा किचन का बजट, दामों में 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज, यहाँ जाने ताजा भाव। लहसुन के बाद अब लाल मिर्च के दामों ने किचन के बजट का गणित बिगाड़ना शुरू कर दिया है. सूखी लाल मिर्च के भावों में काफी तेजी दर्ज की गई है. मिर्च के रेट्स में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्थिति के चलते  मिर्च उत्पादक प्रदेश जैसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के किसानों को जहां लाल मिर्च की अधिक खेती होती है वहां के किसानों को तगड़ा मुनाफा प्राप्त होगा. इस वजह से उनकी आमदनी भी बढ़ेगी. आइये जानते हैं फिलहाल सूखी लाल मिर्च की कीमत क्या है।

लाल मिर्च की बढ़ती कीमतों के पीछे की वजह और कीमत

मंडियों में फिलहाल सूखी लाल मिर्च की कीमत 150 रुपये प्रति किलो से लेकर करीब 190 रुपये प्रति किलो के बीच बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले वर्ष आए चक्रवात मिचुआंग के कारण आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में लाल मिर्च की फसल को बेहद ज्यादा नुकसान हुआ था. साथ ही साथ कर्नाटक में ज्यादा बारिश ना होने के चलते इसकी खेती के ऊपर असर पड़ा है. जिस वजह से लाल मिर्च के रकबे में इजाफे के बाद भी लाल मिर्च के उत्पादन में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है. ये ही कारण है कि इसकी डिमांड और निर्यात में मजबूती के कारण रेट्स में इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें- Creta और Seltos को टक्कर देने आ रही New Renault Duster, लाजवाब लुक के साथ पॉवरफुल इंजन से होगी लैस

Related Articles

Back to top button