Accident News: खाई में गिरा यात्रियों से भरा वाहन, मौके पर हुई 8 लोगों की मौत
Accident News : उत्तराखंड के नैनीताल से भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल होए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
खाई में गिरा यात्रियों से भरा वाहन
Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल के बेतालघाट के पास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन सवार 8 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और मृतकों के शव को बाहर निकाला। इसके साथ ही बचाव दल ने गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाय है। जानकारी के मुताबिक, वाहन ऊंचाकोट से महेंद्रनगर नेपाल की ओर जा रहा था। इसमें कुल 11 लोग सवार थे।