खेल

रवि शास्त्री ने किया ऐलान, रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान…

Ravi Shastri On Team India New Captainरोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तान में टीम इंडिया ने अभी तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद रोहित को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. वहीं, साल 2022 में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल ली थी. रोहित के लिए बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 सबसे बड़ा मिशन रहने वाला है. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 से बाद रोहित की जगह एक नए खिलाड़ी को व्हाइट बॉल का कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने इस खिलाड़ी का नाम भी बताया है.

रोहित की जगह ये खिलाड़ी बने कप्तान

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को व्हाइट बॉल का कप्तान बना दिया जाना चाहिए. आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टी20 टीम के कप्तान हैं

 

 

रवि शास्त्री ने द वीक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘साफ कहें तो उनका शरीर (हार्दिक पांड्या) टेस्ट क्रिकेट का सामना नहीं कर सकता. वर्ल्ड कप के बाद मुझे लगता है कि उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कप्तानी संभालनी चाहिए. रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करना चाहिए, इसमें कोई सवाल नहीं है.’

 

Read more डेयरी फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से एक की मौत, कई की हालत गंभीर….

 

 

आईपीएल 2022 में पहली बार की कप्तानी

Ravi Shastri On Team India New Captainआईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम की कप्तानी सौंपी थी. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहली ही बार में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब रहे. आईपीएल के इस सीजन में भी उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया. अब हर कोई हार्दिक को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहा है और उनकी कप्तानी का मुरीद हो गया है.

Related Articles

Back to top button