भारत में कोरोना का कहर,पहली बार 83 हजार नए मरीज मिले,जानिए संक्रमितों का आंकड़ा…
RGHNEWS देश में कोरोना महामारी ने तेजी से लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। नए मरीज मिलने के अभी तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 83 हजार से ज्यादा नए कोराना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है। यह एक दिन में मिलने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड संख्या में मरीज मिल रहे हैं।
24 घंटे में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,883 नए मामले समाने आए हैं। एक दिन में मिलने वाली यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। बीते दिन की रिपोर्ट में भी 78 हजार नए मरीजों की पुष्टि की गई थी। जबकि, उससे पहले के दिनों में भी 70 हजार से ज्यादा मरीज मिले थे।
तेजी से बढ़ रही मरने वालों की संख्या
पिछले 24 घंटे में जिस तरह कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आया है उसी तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। देशभर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 67,376 पर पहुंच गई है। जबकि, पिछले 24 घंटे में 1,043 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन भी 1,045 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
38 में से 29 लाख मरीज रिकवर
ताजा आंकड़ों को मिलाकर देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 38,53,407 पहुंच गई है। इसमें से 29,70,493 मरीजों को पूरी तरह रिकवर किया जा चुका है। जबकि, 8,15,538 अभी भी एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।