देश
असम में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता..

Assam असम में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। असम के सोनितपुर में आज सुबह 8:03 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया है। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है।
Also read CG News: टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख….
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?
- 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
- 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
- 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
- 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है
- 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
- 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है
- 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं
- 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा