Raigarh News: घरघोड़ा सड़क दुर्घटना में लापरवाह बस चालक पर एफआईआर, दुर्घटनास्थल का ज़िलास्तरीय इंटर डिपार्टमेंट ट्रैफिक लीड एजेंसी ने किया निरीक्षण

Raigarh News *रायगढ़* । आज सुबह लैलूंगा से आ रही सिटी बस क्रमांक सीजी 13 क्यु 0741 के चालक का घरघोडा से पहले ग्राम चारभांठा मोड के पास बस को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से बस से नियंत्रण खोकर बस को रोड से नीचे उतार दिया जिससे बस पलट गई। बस पल्टी होने से गिरी प्रसाद निषाद निवासी कमरीद सरिया एवं सुरेश तिर्की निवासी करवाजोर पखरीटोला लैलुंगा को गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही फौत हो गये एवं अन्य कई यात्रीगण घायल थे । दुर्घटना की सूचना पर आसपास के रहवासियों के साथ घरघोड़ा पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया । घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण भी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था बनाया गया । घटना को लेकर बस के चालक के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है । वहीं कलेक्टर महोदय के निर्देशन पर हादसे का वास्तविक कारण जानने के लिए जिला आरटीओ अधिकारी दुष्यंत रायत, एसडीएम ऋषा सिंह ठाकुर, एसडीओपी दीपक मिश्रा, यातायात प्रभारी सुशांतो बनर्जी अपने टीम के साथ मौके पर पहुँचे ।
Read more: Raigarh News: रायगढ़ में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान
Raigarh News अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल पर सड़क में कमी जैसे गड्ढे, अंधा मोड़ , निर्माण में दोष इत्यादि का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को कमी पूर्ति दुरूस्त कराने निर्देशित किया गया है । इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित यातायात से था ।