Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
बिजनेस

सस्ता हो गया खाने का तेल, जानिए किस तेल में कितनी आई गिरावट..

Edible Oil Price: दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट जारी रही. सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन और बिनौला तेल जैसे प्रमुख खाद्य तेलों के भाव हानि दर्शाते बंद हुए. बाकी अन्य तेल-तिलहनों के दाम पहले के जैसे रहे. बाजार के जानकार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में आधा प्रतिशत की गिरावट थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में ज्यादा घट-बढ़ नहीं है.

सूत्रों ने कहा कि बंदरगाह पर आयातित खाद्य तेलों (सूरजमुखी, सोयाबीन और पामोलीन तेल) का थोक दाम लगभग बराबर ही है लेकिन खुदरा में ये तेल अलग-अलग दाम पर कैसे बिक रहे हैं? इस सूरजमुखी तेल का थोक दाम 80 रुपये लीटर है पर खुदरा में यह लगभग 150 रुपये लीटर बिक रहा है, इसी तरह सोयाबीन तेल का थोक दाम बंदरगाह पर 85 रुपये लीटर बैठता है लेकिन खुदरा में यह 140 रुपये लीटर बिक रहा है. कम आय वर्ग के उपभोक्ताओं में खपत होने वाले पामोलीन तेल का बंदरगाह का थोक दाम पड़ता है लगभग 85 रुपये लीटर लेकिन खुदरा में यह तेल 105 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रीमियम क्वॉलिटी वाले चावल भूसी (राइस ब्रान) तेल का थोक बिक्री भाव 85 रुपये लीटर और खुदरा में यह अभी 170 रुपये लीटर बिक रहा है जो पहले के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 20 रुपये लीटर की कमी करने के बाद का भाव है..

 

Also read Karnataka: कांग्रेस ने तय किया CM का नाम? आज हो सकता है ऐलान…

 

 

 

Edible Oil Priceसरसों तिलहन – 4,905-5,005 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल..

 

मूंगफली – 6,630-6,690 रुपये प्रति क्विंटल..

 

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,450 रुपये प्रति क्विंटल..

 

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,470-2,735 रुपये प्रति टिन..

 

सरसों तेल दादरी- 9,240 रुपये प्रति क्विंटल..

 

सरसों पक्की घानी- 1,580-1,660 रुपये प्रति टिन..

 

सरसों कच्ची घानी- 1,580-1,690 रुपये प्रति टिन..

 

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल..

 

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल..

 

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल..

 

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,540 रुपये प्रति क्विंटल..

 

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,700 रुपये प्रति क्विंटल..

 

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल..

 

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल..

 

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल..

 

सोयाबीन दाना – 5,300-5,350 रुपये प्रति क्विंटल..

 

सोयाबीन लूज- 5,050-5,130 रुपये प्रति क्विंटल..

 

मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल..

Related Articles

Back to top button