Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे दो शातिर बाइक चोर आये जूटमिल पुलिस के हाथ, आरोपियों से 09 चोरी की दुपहिया बरामद

Raigarh News *रायगढ़* । एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम पतासाजी के क्रम में थाना प्रभारियों द्वारा सूचना संकलन की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके फलस्वरूप आज थानाक्षेत्र में चोरी की बाइक बेचने की फिराह में ग्राहक तलाश रहे दो फुफेरे भाईयों को जूटमिल पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के पास पकड़ा है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक राम किंकर यादव को उनके सक्रिय मुखबिर द्वारा आज सुबह दो लड़कों के ट्रांसपोर्ट नगर के पास बाइक बेचने लोगों से कम दाम में बाइक बेचने चर्चा करने एवं दोनों लड़कों के संदिग्ध होने के संबंध में सूचना दिया गया । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा थाने के पेट्रोलिंग को तस्दीक करने कहा गया जिनके द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर पर एक सीडी डीलक्स बाइक के साथ दो संदिग्ध लड़को को पकड़ा गया जो अपना नाम आकाश सारथी निवासी जोगीडिपा तथा गजेंद्र सारथी निवासी घरघोड़ा का रहने वाला बताये जो बाइक को स्वयं का होना बताये । पुलिस स्टाफ द्वारा बाइक के कागजात पेश करने कहने पर कोई कागजात नहीं होना बताये, जूटमिल पुलिस द्वारा संदिग्ध लड़कों से अलग-अलग पूछताछ करने पर बाइक को चोरी का होना बताते हुये बताये कि दोनों फुफेरे भाई है करीब डेढ वर्ष पूर्व से रायगढ़ तथा आसपास के क्षेत्रों में मोटरसाइकिल की चोरी कर रहे हैं । आरोपियों के पास मौके पर मिली सीडी डीलक्स बाइक को आरोपियों ने किरोड़ीमल नगर से चोरी करना बताया जिसे उपयोग कर बाइक को बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करना बताये । आरोपियों द्वारा चोरी की 08 और बाइक को गढउमरिया खंडहरनुमा सीमेंट फैक्ट्री में छिपाकर रखना बताये । आरोपियों के मेमोरेंडम पर 09 दुपहिया वाहन जिसमें (1) बिना नंबर सीडी डीलक्स (2) सीडी डॉन सीजी 12 के 1714 (3) बजाज सिटी 100 सीजज 13 एसी 0686 (4) होंडा एक्टिवा सीजी 13 एक्स 6234 (5) बिना नंबर हीरो ग्लैमर (6) बिना नंबर एचएफ डीलक्स (7) बिना नंबर होण्डा साइन (8) बजाज पल्सर 220 सीजी 13 ए.ई. 4376 (9) होण्डा ड्रीम युगा सीजी 13 एक्स 4529 *कुल कीमत ₹123000 की चोरी की बाइक* बरामद कर जप्त किया गया है । आरोपियों के कृत्य पर *थाना जूटमिल में धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही* कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं सीएसपी अभिनव उपाध्याय के सतत मार्गदर्शन पर आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी तथा चोरी की बाइक बरामदगी की कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक राम किंकर यादव, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र भगत, आरक्षक बनारसी सिदार, शशि भूषण साहू तथा लखेश्वर पुरसेठ की अहम भूमिका रही है ।

Read more: सपने में इन चीजों को देखना माना जाता है बहुत शुभ

Raigarh News *गिरफ्तार आरोपी*-
(1) आकाश सारथी पिता बमबहादुर सारथी उम्र 24 साल निवासी केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड जोगीडीपा पुल के पास थाना कोतवाली रायगढ़

(2) गजेंद्र सारथी पिता लक्ष्मीनारायण सारथी उम्र 18.8 साल निवासी बैहामुड़ा फोकटपारा पानी टंकी के पास घरघोड़ा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़

Related Articles

Back to top button