कोरोना का बढ़ते मामलों के देख केंद्र ने लिया फैसला, 10 और 11अप्रैल को देशभर में होगी मॉक ड्रिल..

Coronavirus Update in India:कोरोना से संक्रमित मरीजों के ताजा आंकड़ों ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में केंद्र सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले महीने की 10 और 11 तारीख को पूरे देश में मॉक ड्रिल कराने का फैसला किया है. इस मॉक ड्रिल में कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. बता दें कि केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के साथ बैठक की. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने राज्यों को कोरोना को लेकर सचेत भी किया है. केंद्र ने राज्यों से RTPCR टेस्टिंग बढ़ाने की भी सलाह दी है. साथ ही कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ाने की बात कही गई है. केंद्र इस बैठक में राज्यों से ज्यादा ज्यादा वैक्सीनेशन करने पर भी जोर देने को कहा है.
गौरतलब है कि देश में
सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus Update in India) के कुल सक्रिय केस 10 हजार 300 हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 2471 केस केरल के हैं. उसके बाद महाराष्ट्र में 2117, गुजरात में 1697, कर्नाटक में 792, तमिलनाडु में 608, दिल्ली में 528 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों मे जिन राज्यों से मौते दर्ज हुई है, उसे देखकर लगता है कि कोरोनावायरस दक्षिण और मध्य भारत के बाद अब उत्तर भारत में भी हावी हो रहा है. यूपी, चंडीगढ़, हिमाचल और गुजरात से एक एक मौत दर्ज हुई है. इसके अलावा केरल ने दो पुरानी मौतों को भी बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों में दर्ज किया है.
दुनिया में 7वें नंबर पर भारत
पिछले तीन सालों में अब तक कुल मामलों की संख्या की बात की जाए तो USA (106,102,029) के बाद भारत (44,705,952) में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. हालांकि दुनिया में रोजाना नए मामलों के हिसाब से देखें तो भारत फिलहाल सातवें नंबर पर आता है. पिछले 24 घंटों के डाटा के हिसाब से पहले नंबर पर रूस में 10940, साउथ कोरिया में 9,361, जापान में 6,324, फ्रास में 6,211, चिली में 2,446, ऑस्ट्रिया में 1,861 और फिर सातवें स्थान पर भारत 1,805 का नंबर है.
चीन में 9.9 करोड़ लोग संक्रमित!
भारत (Coronavirus Update in India) में इस वक्त दैनिक पॉजीटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत चल रही है. हालांकि चीन कोई विश्वसनीय डाटा अभी भी शेयर नहीं करता है लेकिन WHO के मुताबिक चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.9 करोड़ पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही वहां पर करीब 120,775 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन ने पिछले सात दिन के दौरान 54,449 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है.
Also Read नौकरी वालों को मिली अच्छी खबर, EPFO ने बढ़ा दिया PF पर इतना ब्याज….
इस वेरिएंट की वजह से बढ़ रहे मरीज
Coronavirus Update in Indiaदेशभर में सामने आ रहे कोरोना के केस उसके नए वेरिएंट XXB 1.16 के हैं. इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इनसाकॉग) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. हालात देख केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण की स्पीड बढ़ाने और राज्यों से कोरोना प्रोटोकॉल लागू करवाने का आह्वान किया है. इसके साथ ही अस्पतालों की तैयारी परखने के लिए मॉक ड्रिल शुरू करने के लिए कहा गया है.


