Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

दिव्यांगों को मिला व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल, मेधावी छात्र-छात्राओं को मिली सम्मान राशि

रायपुर, 19 मार्च 2023/ कांकेर जिले के ग्राम करप पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 12 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल और श्रवण यंत्र प्रदाय किया। इस दौरान चिरायु योजना से लाभान्वित हुए बच्चों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को गुलाब का फूल भेंटकर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने भी बच्चों के स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। चिरायु योजना के माध्यम से 4 बच्चों को जन्मजात हृदय रोग तथा 01 बच्चे को मोतियाबिंद की बीमारी से निजात मिली है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना तथा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के 13 हितग्राहियों को चेक प्रदाय भी किया।

Related Articles

Back to top button