रायगढ़

Raigarh News: अभिव्यक्ति जागरूकता” के समापन कार्यक्रम में महिला शिक्षक, स्वच्छता दीदी और कई कामकाजी युवतियों का सम्मान

Raigarh News *रायगढ़* । 13 मार्च से प्रारंभ किये गये “अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम” का आज पुलिस सामुदायिक भवन में समापन कार्यक्रम रखा गया था । समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायगढ़ महापौर श्रीमती जानकी काटजू, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) डॉ. आर.पी. भैया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय, रक्षा टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मंजु मिश्रा, समाजसेवी कविता बेरीवाल, थानों के महिला पुलिसकर्मी, स्कूलों के शिक्षकगण, स्कूली छात्राएं उपस्थिति थी । कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं ने उपस्थित महिलाओं व बच्चों को सकारात्मक सोच व विश्वास से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया । पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रमों के आयोजन को महिला सशक्तिकरण को बढावा देना बताया । पुलिस अधिकारियों ने बताया की बदलते समाज ने ये माना है कि महिला और पुरुष समाज के दो बराबर के धुरी हैं। धीरे-धीरे समाज में जागरूकता आ रही है, शिक्षा का महत्व समझा जा रहा है । महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है, महिलाओं का विकास ही समाज और देश को उन्नति की ओर ले जाएगा।

Read more:कांकेर जिला अस्पताल में एम आर आई मशीन का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

Raigarh News: कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिये शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकगण, हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने वाली स्वच्छता दीदीयां तथा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाली युवतियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया । कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिन्हें भी अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया । जिला पुलिस की ओर से पुलिस अधिकारियों ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किये । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल डेनियल सर ने किया, कार्यक्रम में पुलिस कालोनी व वार्डवासियों की अच्छी संख्या में उपस्थिति थी ।

Related Articles

Back to top button
x