छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ में आगामी 5 दिनों तक आंधी-बारिश की चेतावनी…

CG News प्रदेश में अभी पांच दिनों तक आंधी-बारिश की स्थिति बनी रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात की वजह से 17 मार्च से लेकर 20 मार्च तक कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. 17 मार्च को 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ-साथ गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है। राज्य के उत्तर से लेकर दक्षिणी हिस्से तक मौसम में बदलाव की स्थिति बनी हुई है. राजधानी रायपुर के साथ-साथ अंबिकापुर, पेंड्रा, दंतेवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है, जबकि बस्तर संभाग में ओले गिरे हैं. इस कारण रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में चिह्नांकित, जबकि बस्तर व दुर्ग संभाग के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा. बिलासपुर और दुर्ग में सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई.

 

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अफगानिस्तान और उसके आसपास मध्य क्षोभ मंडल पर स्थित है. इसके प्रभाव से एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर निम्न क्षोभ मंडल पर स्थित है और दूसरा चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व राजस्थान और उसके आसपास निम्न क्षोभ मंडल पर स्थित है. एक द्रोणिका बांग्लादेश से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश निम्न क्षोभ मंडल पर स्थित है।

 

इसके प्रभाव से 17 मार्च को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में कल भी गिरावट होने की उम्मीद है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार कृषि मौसम वैज्ञानिक यमलेश निषाद ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र के लिए कृषि मौसम संबंधित पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि सरगुजा संभाग में 17 व 18 मार्च को आसमान में बादल छाने, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

पूर्वानुमान

17 मार्च – 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है.

 

 

Also read Rashifal 17 March: इन राशियों के लिए सौभाग्य लेकर आया है शुक्रवार, पढ़ें अपना राशिफल…

 

 

CG News18 मार्च – कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. अलग-अलग क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

 

19 मार्च – गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

 

20 मार्च – गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.

Related Articles

Back to top button