50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 13 Pro हुआ लॉन्च…
Xiaomi 13 Pro चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने आज (26 फरवरी) बार्सिलोना में शुरू हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 इवेंट में Xiaomi 13 सीरीज को अनवील कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन 5जी स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया। इनमें शाओमी 13, शाओमी 13 प्रो, शाओमी 13 लाइट शामिल है।
फ्लैगशिप शाओमी 13 प्रो को पहली बार दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था और अब भारत सहित ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर से लैस है और इसमें सेरेमिक व्हाइट और सेरेमिक ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे।हैंडसेट का डाइमेंशन 162.9 × 74.6 x 8.38mm और वैट 229 ग्राम है। आइए जानते हैं फ्लैगशिप फोन के स्पेसिफिकेशन…
शाओमी 13 प्रो : प्राइस और अवेलेबलिटी
शाओमी 13 की कीमत 999 यूरो (लगभग 87,585 रुपए) और और शाओमी 13 प्रो की कीमत 1,299 यूरो (लगभग 1,13,887 रुपए) से शुरू होती है। वहीं शाओमी 13 लाइट की कीमत 499 यूरो से शुरू होती है। शाओमी 13 प्रो की भारत में कीमत का खुलासा 28 फरवरी को किया जाएगा। ये 5G स्मार्टफोन इंडियन बायर्स के लिए कंपनी की ऑर्थराइज्ड वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर मिलेगा।
शाओमी 13 प्रो स्पेसिफिकेशन
- शाओमी 13 प्रो में 3200 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.73 इंच की क्वॉड HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन ई6 एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। डिस्प्ले में 1900 निट्स ब्राइटनेस और 1920 हर्ट्ज PWM डिमिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। शाओमी 13 प्रो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेकनीक से लैस है, जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।
Also Read धान का समर्थन मूल्य 2800 रूपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा, सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान…
- Xiaomi 13 Pro के रियर पेनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें F/1.9 अपर्चर वाला 50MP सोनी IMX989 सेंसर, F/2.2 अपर्चर वाला 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और F/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी 13 प्रो F/2.0 अपर्चर वाला 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस शाओमी स्मार्टफोन में उच्चतम क्वॉलिटी के लेईका लेंस का उपयोग किया गया है। कंपनी ने प्राइमरी कैमरे पर Leica Vario-Summicron लेन्स (23mm) सेंसर दिया है जो ज्यादा स्टेबल फोटो के लिए हाइपर OIS के साथ आता है। तीनों रियर कैमरा नाइट मोड में पोर्ट्रेट सपोर्ट करते हैं। प्राइमरी कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।