Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: 10 करोड़ से होगा जिले के 182 स्कूलों का कायाकल्प, पौने तीन करोड़ की पहली किश्त जारी

Raigarh News रायगढ़, 20 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के विद्यालयों के जर्जर भवनों के मरम्मत के लिए शासन द्वारा राशि प्रदान करने की घोषणा की थी। जिसके तहत राज्य शासन द्वारा स्कूलों के काया कल्प के लिए राशि जारी कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में स्कूलों को संवारने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए लगभग 10 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि राज्य शासन द्वारा दिया जा रहा है। इस राशि से जिले के 182 स्कूलों में मरम्मत कार्य होंगे तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा। पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि जारी किया गया है। इसी के साथ ही 1962 के पूर्व निर्मित स्कूल भवनों के मरम्मत व रखरखाव के लिए 4 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। अगले शिक्षा सत्र से 31 आत्मानंद स्कूल और प्रारंभ हो रहे हैं इसके उन्नयन के लिए कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीएसआर मद से 15 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने इन विद्यालयों में मरम्मत का कार्य तेजी से पूरा करवाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है। उन्होंने कहा कि इस राशि से स्कूलों में अधोसंरचना विकास के कार्य पूरी गुणवत्ता से किए जाए।

Read more:Raigarh News: प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा ने किया विधायक प्रकाश नायक के निवास का घेराव

प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने राज्य शासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूल के जर्जर भवनों का मरम्मत कर वहां छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा राशि जारी की गई है। इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के द्वारा निम्न व मध्यम आय वर्ग के बच्चों को बिना फीस के चिंता किए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में भी निरंतर कार्य हो रहा है।
*अगले शिक्षा सत्र से 31 आत्मानंद स्कूल और होंगे संचालित, उन्नयन हेतु दिए जा रहे 15.72 करोड़*
अगले शिक्षा सत्र से जिले के 31 विद्यालय उन्नयन पश्चात स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित होंगे। ये स्कूल जिले के सभी 7 विकासखंडों से चिन्हांकित किए गए हैं। इन स्कूल भवनों के उन्नयन के लिए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने 15 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि सीएसआर से स्वीकृत की है। जिससे यहां भवन के जीर्णोद्धार के साथ-साथ अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की जा सके।
*1962 से पहले बने स्कूलों में 4 करोड़ से होगा मरम्मत*
जिले में 1962 से पूर्व के निर्मित भवनों का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 4 करोड़ 8 लाख रुपए की राशि दी जा रही है। जिससे ऐसे 128 स्कूल भवनों में मरम्मत व जीर्णोद्धार के कार्य और 23 भवनों में बालक व बालिका शौचालय का निर्माण करवाया जायेगा।
Raigarh News: *ये विद्यालय बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल*
शास.उ.मा.विद्यालय महापल्ली, मुकुन्द देव गुप्ता शास.उ.मा.विद्यालय लोईंग, शास.उ.मा.विद्यालय पतरापाली, शास.उ.मा.विद्यालय टारपाली, शास.उ.मा.विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़, शास.उ.मा.विद्यालय नंदेली, शास. उ.मा.विद्यालय किरोड़ीमलनगर, शास.उ.मा.विद्यालय पडिग़ांव, शास.उ.मा.विद्यालय तेतला, शास.उ.मा. विद्यालय औरदा, शास.उ.मा.विद्यालय बड़े भंडार, शास.उ.मा.विद्यालय कन्या घरघोड़ा, शास.उ.मा.विद्यालय रायकेरा, शास.उ.मा.विद्यालय छर्राटांगर, शास.उ.मा.विद्यालय गोरपार, शास.उ.मा.विद्यालय मुरा, शास.उ. मा.विद्यालय मदनपुर, शास.उ.मा.विद्यालय चपले (अंग्रेजी माध्यम), शास.उ.मा.विद्यालय धौराभांठा, शास. उ.मा.विद्यालय तराईमाल, शास.उ.मा.विद्यालय कुंजेमुरा, शास.उ.मा.विद्यालय कन्या गोढ़ी, शास.उ. मा.विद्यालय हमीरपुर शास.उ.मा.विद्यालय राजपुर, शास.उ.मा.विद्यालय बसंतपुर, शास.उ.मा.विद्यालय झगरपुर, शास.उ.मा.विद्यालय लारीपानी, शास.उ.मा.विद्यालय सिसरिंगा, शास.उ.मा.विद्यालय कटाईपाली-सी, शास.उ.मा.विद्यालय कापू एवं शास.उ.मा.विद्यालय हाटी शामिल है।

Related Articles

Back to top button