Urfi Javed New Video : उर्फी ने आगे से ढका पूरा शरीर,दंग रह गए फैंस

Urfi Javed New Video मुंबई :एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने ड्रेसिंग सेंस आउट अतरंगी फैशन की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती है। उर्फी हर दो चार दिनों में अपने वीडियो और फोटों सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती है। इन वीडियो और फोटों में हर बार उनका अतरंगी नया लुक नजर आता है। यह नया लुक बेहद एक्सपेरिमेंटल होता है और हमेशा कुछ ऐसा होता है जो लोगों ने एक्सपेक्ट नहीं किया होता। उर्फी के लेटेस्ट वीडियो को सामने से देखें तो कुछ भी अजीब नहीं लग रहा है और वो पूरे कपड़ों में दिखाई दे रही हैं लेकिन जब उन्हें शीशे में दिखा- तो सभी लोग चौंक गए!
उर्फी का वीडियो देख चौंके फैंस
उर्फी जावेद का नया वीडियो फिर चौंकाने वाला है। उर्फी के इस नए वीडियो में एक्ट्रेस सामने से पूरे कपड़ों में खड़ी हैं। उर्फी ने सफेद रंग की फुल स्लीव शर्ट और काले रंग के पैंट पहने हुए हैं। साथ ही, उर्फी ने शर्ट के ऊपर बो-टाइ भी लगाई हुई है। सामने से तो उर्फी जावेद ने पूरे कपड़े पहने हुए हैं लेकिन पीछे मिरर में जो दिखा, लोग दंग रह गए।
वीडियो में एक्सपोज हुए उर्फी के ब्लैक अंडरगार्मेंट्स
Urfi Javed New Video : वीडियो में, शुरू में तो उर्फी पूरे कपड़ों में, अपने शरीर के सारे अंग ढके नजर आ रही हैं लेकिन वीडियो में आगे चलते हुए जब एक्ट्रेस का पीछे का शरीर शीशे में दिखा तो देखने वालों के पसीने छूट गए। उर्फी के ये जो पूरे कपड़े थे, वो सिर्फ उन्हें आगे से ही कवर कर रहे थे; पीछे से कपड़े गायब हैं! उर्फी के ब्लैक अंडरगार्मेंट्स एक्सपोज हो गए हैं।
उर्फी के इस नए वीडियो का कैप्शन है- ‘इट्स ओवर!’ कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि उर्फी यह बताना चाह रही हैं कि उनके पास आइडिया खत्म हो गए हैं और अब वो नहीं जानती कि वो क्या पहनेंगी।



