खेल

New Zealand ने Team India को 109 रनों का दिया टारगेट …

IND vs NZ न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 109 रनों का छोटा-सा टारगेट दिया है। रायपुर में टॉस हारकर मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 108 रन ही बना सकी।

 

आखिरी विकेट के रूप में ब्लेयर टेकनर आउट हुए। उन्हें कुलदीप ने LBW कर दिया। इससे पहले, ग्लेन फिलिप्स (36 रन), मिचेल सेंटनर (27 रन) और माइकल ब्रेसवेल (22 रन) ने रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के टॉप-5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। ओवरऑल 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

एक समय टीम ने 15 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप हुई। फिर सेंटनर और फिलिप्स ने सातवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। जबकि हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

Also Read  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण कार्यक्रम में हो रहे हैं शामिल

 

 

IND vs NZ ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

  • पहला: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की 5वीं बॉल पर फिन एलेन को बोल्ड कर दिया।
  • दूसरा : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने हेनरी निकोलस को स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : मोहम्मद शमी ने 7वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल को कैच एंड बोल्ड किया।
  • चौथा : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने कॉन्वे को कैच एंड बोल्ड किया।
  • पांचवां : लॉथम को शुभमन गिल ने शार्दूल ठाकुर की बॉल पर कैच किया।
  • छठा : मोहम्मद शमी ने 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर ब्रेसवेल को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
  • सातवां : 31वें ओवर में पंड्या ने सेंटनर को बोल्ड कर दिया।
  • आठवां : 32वें ओवर की पहली बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने ग्लेन फिलिप्स को डीप मिडविकेट पर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।
  • नौवां : 34वें ओवर की पहली बॉल पर सुंदर ने फर्ग्युसन को कुलदीप के हाथों कैच कराया।
  • दसवां : कुलदीप यादव ने टेकनर को LBW करा दिया।

Related Articles

Back to top button