ओमिक्रॉन के वेरिएंट BF-7 से चीन में तबाही

covid – 19:चीन, जापान और अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसमें चीन की स्थिति काफी गंभीर है. भारत की SARS-CoV-2 वायरस की जांच में सामने आया कि चीन समेत कई देशों में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के लिए ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BF-7 जिम्मेदार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने भी अब तक इस वेरिएंट के चार मामले दर्ज किए हैं. इसमें तीन गुजरात और एक ओडिशा से हैं.
सरकारी सूत्रों ने कहा कि उपलब्ध टीकों के प्रभाव का आकलन करने के लिए नमूनों का अध्ययन किया जा रहा है. एक सूत्र ने कहा कि वैज्ञानिक इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि क्या वर्तमान में उपलब्ध टीके संक्रमण या नए उप-वैरिएंट के कारण होने वाली गंभीर बीमारी को रोकने में प्रभावी हैं. सूत्रों ने कहा कि गुजरात से तीन मामले सामने आए हैं और ओडिशा से ऐसे एक मामले की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि चारों मरीजों में हल्के लक्षण थे.
Read more:खाद्य तेल की कीमतों आयी गिरावट
covid – 19:पहला मामला जुलाई में रिपोर्ट किया गया था, जहां अहमदाबाद में एक 60 वर्षीय व्यक्ति को कोविड के लिए पॉजिटिव पाया गया था और उसके नमूने में सब-वैरिएंट BF.7 दिखाया गया था. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें खांसी और हल्का बुखार था. अहमदाबाद में दूसरा मामला सोला इलाके के 57 वर्षीय व्यक्ति का था.


