बिजनेस

सोने की तेजी पर लगा ब्रेक, चेक करे आज का लेटेस्ट रेट

gold silver:भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में सोना और चांदी का आज अलग भाव है. बुधवार 28 दिसंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज  पर सोने का भाव  0.17 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव भी आज लाल निशान में कारोबार कर रहा है और यह 0.19 फीसदी लुढ़का है. हालाकि, गिरावट के बावजूद भी चांदी का भाव 69,000 रुपये से ऊपर है. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर 1.02 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था.

बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 10:05 बजे तक कल के बंद भाव से 96 रुपये गिरकर 54,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,923 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 54,935 तक गया. फिर थोड़ा गिरकर 54,901 रुपये पर कारोबार करने लगा.

Read more:राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी 

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी में भी मंदी देखी जा रही है. चांदी का रेट 133 रुपये गिरकर 69,668 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 69,659 रुपये पर खुला. भाव एक बार 69,734 रुपये तक चला गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 705 रुपये चढ़कर 69,780 पर बंद हुआ था.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना-चांदी चढ़े
gold silver:अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सोने का हाजिर भाव आज 0.50 फीसदी उछलकर 1,810.83 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का रेट आज 0.58 फीसदी बढ़कर 23.98 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button