मनोरंजन

साल 2022 में इन साउथ एक्टर्स ने की ताबड़तोड़ कमाई

South actors:साल 2021 की तरह ही साल 2022 भी पूरी तरह से साउथ के नाम रहा. इस दौरान कई सारी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने वर्ल्ड वाइड बॉक्सऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की. इन फिल्मों के स्टार्स ने भी अच्छी-खासी फीस चार्ज की. बता रहे हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने साल 2022 में ली एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस.

कमल हासन- बॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन भारतीय सिनेमा के ऐसे सितारों में से एक हैं जिन्हें इंडस्ट्री में 5 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. वे कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टर का किसी फिल्म में होना अपने आप में सफलता की गारंटी होता है. एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म विक्रम से ये साबित भी हो गया. अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 के लिए जितनी रकम ले रहे हैं वो सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक्टर इस फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये ले रहे हैं.

Read more:लगातार दूसरे दिन बाजार में दिखी तेजी

प्रभास- बाहुबली फेम प्रभास बड़े प्रोजेक्ट्स के एक्टर हैं. बाहुबली सीरीज के बाद से उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है. उनका एक फिल्म का चार्च काफी ज्यादा है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए 150 करोड़ रुपये मांगे हैं. ये रकम काफी बड़ी है.

महेश बाबू- साउथ इंडस्ट्री में महेश बाबू का बहुत समय से दबदबा है. एक्टर अपनी फिल्मों के लिए अच्छी-खासी फीस मांगते हैं. लेकिन इस बार महेश बाबू ने भी अपनी फिल्म की फीस बढ़ा दी है. सूत्रों की मानें तो एस एस राजामौली की अपकमिंग फिल्म के लिए वे 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.

अल्लू अर्जुन- अल्लू अर्जुन को पुष्पा के फर्स्ट पार्ट से जैसी पॉपुलैरिटी मिली वैसी किसी भी अन्य फिल्म से नहीं मिली. फिल्म के पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए अल्लू अर्जुन ने दूसरे पार्ट के लिए भारी-भरकम फीस की डिमांड की है. अल्लू ने इस फिल्म के लिए 75 से 100 करोड़ रुपये मांगे हैं.

South actors:जूनियर एनटीआर और राम चरण- आर आर आर फिल्म ने उम्मीद से काफी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया और ये फिल्म भारत की ओर से साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही. इस फिल्म के लिए दोनों कलाकारों ने 50 से 75 करोड़ रुपये चार्ज किए.

Related Articles

Back to top button