छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़: पिकनिक मनाने गए माँ और बेटे की बस की चपेट आकर मौत

CG news:छत्तीसगढ़ के भिलाई से गरियाबंद देवी दर्शन के लिए गई सुमन साहू और उनका मासूम बेटा बस की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि, सुमन किनारे बैठ कर अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। उसी समय एक बस रिवर्स होते हुए आई और सुमन व उसके बच्चे को कुचल दिया।

गरियाबंद जिले के छुरा थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने बताया कि भिलाई के कोहका से कई महिलाओं का ग्रुप बस से घूमने आया था। वो लोग शनिवार सुबह गरियाबंद के जतमई पहुंचे थे। बस को पार्किंग के पास खड़ा कर दिया गया था। दोपहर के समय सभी लोग पार्किंग के किनारे बैठ कर खाना खा रहे थे। कोहका निवासी धनेश्वरी उर्फ सुमन साहू (31 साल) अपने 6 माह के बेटे पूरवान साहू को दूध पिला रही थी। अचानक बस के ड्राइवर ने बस को रिवर्स कर दिया। ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस ने सुमन व उसके बच्चे को चपेट में ले लिया। बस का पिछला पहिया सुमन व उसके बच्चे के ऊपर से गुजर गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Read more:कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर, इस राज्य में लागू हुए नए नियम 

पति के काम में हाथ बंटाती थी 
CG news:जानकारी लेने पर पता चला कि सुमन साहू का कोहका में भाग्यश्री नाम से जनरल स्टोर है। उसका पति एलआईसी का काम करता है। सुमन इतनी मेहनती और तेज थी कि वह घर और दुकान संभालने के साथ-साथ अपने पति का भी एलआईसी में हाथ बंटाती थी। इसके साथ ही वह मोहल्ले में हर सुख दुख में शामिल होती थी। उसकी मौत की खबर के बाद से मोहल्ले में मातम सा पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button