CG:प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शहरी मकानों को भी सरकार ने दी मंजूरी

CG news:प्रधानमंत्री आवास योजना के सबके लिए आवास मिशन (शहरी) के तहत राज्य शहरी विकास अभिकरण ने प्रदेशभर के नगरीय निकायों में 27228 आवासों की मंजूरी दी है। इससे जुड़ी बैठक में तय हुआ कि 408 करोड़ 42 लाख केंद्रांश, 272 करोड़ 28 लाख राज्यांश और 168 करोड़ 5 लाख हितग्राहियों अंशदान देना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर जमीन मोर मकान, मोर आवास मोर चिन्हारी के बाद सबके लिए आवास मिशन योजना की शुरुआत करनी है। नगरीय निकाय के अफसरों ने बताया कि पहले जिन्होंने आवेदन किया है, उन्हें ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा। नए आवास की मंजूरी मिलने के बाद निकायों में प्रधानमंत्री आवास शाखा के इंजीनियरों ने मौका मुआयना शुरू कर देगे। इस योजना में राज्य में कुल 845 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च होंगे।
Read more:Raigarh News: घरघोड़ा रेंज के पहाड़ी क्षेत्र में 29 अतिकायों के आमद से लोगों की उड़ी नींद
ग्रामीण क्षेत्रों के पीएमवाई मकानों को भी मंजूरी दी
CG news:दरअसल लंबे समय के बाद ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे थे, लेकिन केन्द्र सरकार अपने हिस्से की रकम जारी की थी। इसमें लंबे समय तक राज्यांश जारी हाेने की वजह से हितग्राहियों का घर अधूरा अटका हुआ था। यह पूरा नहीं बन पाया। कुछ दिनों पहले ही यह रकम जारी की थी। शहरी इलाकों में भी जिन मकानों का निर्माण अटका था, उसे भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी किया जा रहा है। इसे लेकर काफी ज्यादा राजनीति भी हुई।



