बिजनेस

SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, अब इस काम के ल‍िए देने होंगे ज्‍यादा पैसे

SBI Intrest rate:अगर आपने भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया से क‍िसी तरह का लोन ले रखा है या लेने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, आज से एसबीआई के लोन पर ब्‍याज दर महंगी हो गई है. एसबीआई की तरफ से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में 25 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया गया है. इससे बैंक के करोड़ों ग्राहकों को झटका लगा है. इसके बाद बैंक से म‍िलने वाले सभी तरह के लोन महंगे हो गए हैं. इसके अलावा पहले से होम लोन लेने वालों को भी ज्‍यादा ब्‍याज देना पड़ेगा. यानी इस फैसले के बाद नए और पुराने दोनों ग्राहक प्रभाव‍ित होंगे.

MCLR में इजाफा करने की जानकारी बैंक की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर दी गई है. बैंक की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाने का फैसला प‍िछले द‍िनों आरबीआई  की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद आया है. आपको बता दें केंद्रीय बैंक की तरफ से दिसंबर में हुई MPC मीटिंग में रेपो रेट को 35 बेसिस प्‍वाइंट बढ़ाने का फैसला क‍िया गया है. इसके रेपो रेट बढ़कर 6.25% पर पहुंच गया है. मई से लेकर अब तक आरबीआई ने रेपो रेट में 2.25 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया है

Read more:Raigarh News: लॉक डाऊन में भगाकर नाबालिग छात्रा की आबरू से खेला, युवक को 10 साल की कड़ी कैद 

इतना बढ़ा एमसीएलआर
SBI Intrest rate:एसबीआई (SBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एक से तीन महीने के एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.75% प्रत‍िशत से 8 प्रत‍िशत कर द‍िया गया है. छह महीने से एक साल के एमसीएलआर को 8.05% से बढ़ाकर 8.30% कर द‍िया गया है. दो साल वाला एमसीएलआर 8.25% से बढ़कर 8.50% हो गया है. वहीं, तीन साल वाला एमसीएलआर 8.35% से 8.60% कर द‍िया गया है.

Related Articles

Back to top button