राशिफल

Rashifal 27 November 2022: जानें कैसा रहेगा वृष, मिथुन व कर्क का आज का दिन

Rashifal 27 November 2022 : रविवार को मेष राशि के सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों के प्रमोशन की पूरी संभावना बन रही है. वहीं, तुला राशि के इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारियों का आज का दिन आर्थिक दृष्टि से शुभ है, लाभ होने की प्रबल संभावना है.

मेष- मेष राशि के सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों के प्रमोशन की पूरी संभावना बन रही है, इसलिए मेहनत करने में कोई कसर न छोड़ें. व्यापारियों की कारोबार से संबंधित इच्छाएं पूरी होती नजर आ रही है. संभावना है कि कोई बड़ी डील हो सकती है, जिसमें अच्छा लाभ कमाएंगे. युवा कार्य के  प्रति कोई लापरवाही न करें, डटकर लगे रहे, तभी सफलता हासिल हो पाएंगी. परिवार में यदि किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था तो आपका पक्ष मजबूत होने के कारण फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है. स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, किसी भी बीमारी को अनदेखा न करें, जरा सी लापरवाही बड़े रोगों को न्यौता दे सकती है.

वृष- इस राशि के लोग ऑफिस की पॉलिटिक्स से बचकर रहें, अन्यथा बेमतलब किसी बात में फंस सकते हैं. यदि नए व्यापार की शुरुआत के लिए विचार कर रहे थे तो आज उसका शुभारंभ कर सकते हैं. नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं को पहले से अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. हर बातों का अपना एक दायरा होता है, इसलिए घर की बात किसी अन्य से शेयर न करें. इससे आपके परिवार की बेज्जती हो सकती है. खाने में सादा और हल्का भोजन करें, जिससे पेट की दिक्कत से बच सकते हैं, अन्यथा पेट में जलन और एसिडिटी की समस्या हो सकती है.

मिथुन- मिथुन राशि के लोगों के पूर्व में बनाए गए संपर्क वर्तमान में काम आएंगे. आज उच्चाधिकारियों से तालमेल मुश्किलों को कम करने में मदद करेंगे. कारोबार में नुकसान होने की आशंका है, यदि  निवेश के लिए सोच रहे हैं तो कुछ समय के लिए रुकना ही बेहतर होगा. युवाओं को पूरी बात जाने बिना प्रतिक्रिया देने से बचना होगा, जरा सी लापरवाही संबंधों को खराब कर सकती है. परिवार में शोक समाचार मिलने की आशंका है, होनी को कोई टाल नहीं सकता है, इसलिए अपने दिल को पहले ही मजबूत कर लें. इस समय खुद को फिट रखने के अधिक प्रयास करने होंगे, इसलिए यदि संभव हो तो एक टाइम का भोजन त्याग दें.

कर्क- इस राशि के लोग कार्यक्षेत्र में अपनी टीम को साथ लेकर चलने का प्रयास करें, यदि टीम में सामंजस्य स्थापित करके चलेंगे तो काम जल्दी पूरा हो पाएगा. कारोबारी पार्टनर के सहयोग से व्यापारिक लाभ कमाने में सफल होंगे. युवा अपने गुरु द्वारा बताए गए मार्गदर्शन पर चलने का प्रयास करें, ऐसा करना उनके लिए हितकारी साबित होगा. लंबे समय के बाद दोस्त व परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. ऐसा करने पर आप आंतरिक तौर पर खुश होंगे. काम के साथ-साथ आराम भी जरूरी है. अनिद्रा कई रोगों को जन्म देती है, इसलिए कोशिश करें कि भरपूर नींद लें.

सिंह- सिंह राशि के लोगों की कार्यक्षेत्र में काम की सराहना होगी, टीम के लीडर बन सकते हैं. कारोबारी अधिक लाभ कमाने की इच्छा रखते है तो उन्हें नए-नए अवसरों की तलाश करनी होगी. उनकी तलाश जल्दी ही पूरी होती नजर आ रही है. युवा अगर शादी योग्य हैं तो विवाह की चर्चा जोर पकड़ सकती है, विवाह तय होने की पूरी संभावना है. घर का कोई हिस्सा यदि मरम्मत कराने के लायक है तो उसको कराने का यह समय उपयुक्त है. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, परहेज करने में किसी तरह की लापरवाही न करें, साथ ही डॉक्टर की बताई सलाह का विशेष तौर पर पालन करें.

कन्या- इस राशि के लोग ऑफिस की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारी को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे. व्यापारियों को यदि विदेशी व्यापार से जुड़ने का ऑफर मिलता है तो इस तरह का कोई भी अवसर हाथ से जाने न दें. युवाओं की जिस काम के प्रति रूचि हो, उस काम को महत्व दें और करें. परिवार में संतान के स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आ सकती है, जिसको लेकर आप चिंतित हो सकते हैं. जो लोग बैठकर कार्य करते हैं, उनको बीच-बीच में अपना पोश्चर बदलते रहना चाहिए, इससे कमर दर्द की समस्या से बच सकते हैं.

तुला- तुला राशि के वह लोग जो नए कार्य की शुरुआत करने वाले हैं, ओवर कॉन्फिडेंस से बचें. अतिआत्मविश्वास आपके काम के लिए घातक साबित हो सकता है. इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारियों का आज का दिन आर्थिक दृष्टि से शुभ है, लाभ होने की प्रबल संभावना है. युवाओं को अपने नेटवर्क को बढ़ाना होगा, इनके आज बनाए गए नेटवर्क भविष्य में भी काम आएंगे. ससुराल पक्ष से विवाद बढ़ने की आशंका है, इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण कर समस्या का हल ढूंढने की कोशिश करें. जो लोग लंबे समय से किसी रोग से ग्रस्त हैं, आज उनको खास अलर्ट रहना होगा. पुराने रोग पुनः उभर सकते हैं.

वृश्चिक- इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के कार्य की उनके ऑफिस में सभी के द्वारा सराहना होगी, जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा. व्यापारियों को सामान की गुणवत्ता के साथ-साथ मार्केटिंग पर भी ध्यान देना होगा, जिससे व्यापार जल्दी से उन्नति करेगा. मल्टीपल कार्य करने की प्रवृत्ति आपको परेशान कर सकती है, इसलिए एक समय पर एक ही काम को पूरा करने पर ध्यान लगाएं. किसी आयोजन के कारण घर में रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है, जिसके कारण आपका सारा समय उनकी आवभगत में निकल जाएगा. हृदय रोगी को अपने खानपान के साथ दिनचर्या को भी ठीक रखना होगा. दवा के साथ परहेज भी जरूर करें.

धनु- धनु राशि के लोग इधर-उधर की बातों की जगह, अपने लक्ष्य पर अधिक फोकस करेंगे, तभी उनको मनचाही सफलता मिलेगी. कारोबारी मार्केट में साख जमाने के लिए ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें, साथ ही उनकी कंप्लेन पर तुरंत ध्यान भी दें. युवाओं को अपनी वाणी और क्रोध पर खास नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा प्रेम संबंधों में खटास आने की आशंका है. परिवार की सुख-शांति के लिए घर में एक छोटी सी पूजा का आयोजन करें तथा साथ ही दान-पुण्य भी करें तो अच्छा होगा. यदि नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या से परेशान थे तो अब उससे निजात मिलेगी.

मकर- मकर राशि के लोगों को बॉस व उच्चाधिकारियों के साथ कम्युनिकेशन गैप नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर उनके और आपके संबंध फीके पड़ सकते हैं. कारोबारी के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है, बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. युवा वर्ग द्वारा यदि जाने-अनजाने में कोई गलती हुई है तो उसके लिए आपको माफी मांग लेनी चाहिए. मौका मिले तो परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. इससे आपके साथ-साथ आपके अपने भी खुश हो जाएंगे. यदि आप बीमार है तो अपना विशेष ध्यान रखें. स्वास्थ्य के साथ लापरवाही भारी पड़ सकती है.

कुंभ- इस राशि के लोग कार्य के अच्छे प्रबंधन के चलते सर्वत्र प्रशंसा के पात्र होंगे. पार्टनर से किन्हीं बातों को लेकर विवाद की आशंका है. ऐसे में आपको अपनी सूझबूझ से उस विवाद को बढ़ने से रोकना है. दोस्ती-यारी में जैसे हैं, वैसे बनकर रहिए. उसमें किसी तरह का दिखावा न करें. परिवार के मुखिया बड़ों से लेकर छोटों तक सभी को साथ लेकर चलने में सक्षम रहेंगे. कैल्शियम की कमी होने से हड्डी से संबंधित रोग पनप सकते हैं, जिसके सामने आने की आशंका है.

Rashifal 27 November 2022 मीन मीन राशि के सरकारी विभाग से जुड़े लोग काम पर विशेष फोकस बनाए रखें. उच्चाधिकारी काम की समीक्षा किसी भी वक्त कर सकते हैं. रियल एस्टेट व प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले आज अपेक्षित लाभ कमाएंगे. युवा भविष्य की चिंता में पड़कर वर्तमान को खराब न करें, अभी जो काम कर रहे हैं, उस पर अपना पूरा फोकस रखें और भविष्य की प्लानिंग न करें. परिवार की तरफ से पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है, जिसका आप पूरा लाभ उठा पाएंगे. स्किन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या को अनदेखा न करें, अन्यथा दिक्कत बढ़ सकती है.

Related Articles

Back to top button