रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने योग साधकों की ली बैठक

Raigarh News रायगढ़, 18 नवम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा एवं सचिव श्री एम.एल.पाण्डेय आज रायगढ़ जिले में प्रवास के दौरान योग के प्रचार-प्रसार तथा योग को जन जन तक पहुंचाने व आगामी योग गतिविधियों के विस्तार के लिए कार्ययोजना बनाने के उद्देश्य से सर्किट हाउस, रायगढ़ में दोपहर 02 बजे जिले के योग साधकों की बैठक में सम्मिलित हुए। उन्होंने बैठक में उपस्थित योग साधकों के योग संबंधित विचारों, समस्याओं, योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी योग साधकों को संबोधित करते हुए नियमित योगाभ्यास संचालन व योग के प्रचार-प्रसार व गतिविधियों में आने वाले समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त करते हुए संबंधित जिला अधिकारी को भी निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में प्रथम नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर योग आयोग के सचिव श्री एम.एल.पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी रायगढ़ श्री दीपक पाण्डेय, उप संचालक समाज कल्याण श्री विनय तिवारी, श्री प्रदीप गर्ग अध्यक्ष रायगढ़ जिला योगासन स्पोट्र्स एसोशियेशन, श्री सुशील सिंह प्रमुख कलाकर समाज कल्याण, श्रीमति जस्सी फिलिप संचालिका बापू की कुटिया वृद्धाश्रम सहित योग साधक जिला योगासन स्पोट्र्स के सचिव श्री जय यादव, रायगढ़ योग समिति अध्यक्ष श्री नीलाम्बर पटेल, सुश्री चंचला पटेल, श्रीमति शर्मिला नायक एवं रायगढ़ जिले के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button