ब्लू आउटफिट में बलां की खूबसूरत लग रही हैं.डोनल बिष्ट वायरल हुई फोटो

Donal bisht:‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फ्रेश और अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह बलां की खूबसूरत लग रही हैं.
डोनल बिष्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लू पैंट सूट में काफी क्लासी दिख रही हैं
Read more:Congress का आरोप- ‘कर्नाटक की BJP सरकार ने चुराया इलेक्शन डाटा
इस फोटो को शेयर करते हुए डोनल काफी इम्प्रेसिव कैप्शन लिखा है, जिसके देख हर लड़की पक्का इम्प्रेस हो जाएगी
डोनल बिष्ट ने अपनी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘दिमाग से लड़की, एटीट्यूड से एक औरत, क्लास से एक लेडी बनो.
तस्वीरों में डोनल बिष्ट का एटीट्यूड और किलर लुक देखते ही बन रहा है
फोटो में ब्लू आउटफिट के साथ ब्राउन फूटवेयर पहन कर उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है. फोटोशूट के लिए उन्होंने चेहरे पर न्यूड मेकअप किया है. उनके होठों पर लगा लाल लिपस्टिक उनके लुक को और भी क्लासी बना दिया खुले बालों में वह हमेशा की तरह प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं.
आपको बता दें कि डोनल बिष्ट टीवी के सबसे बड़े रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ (bigg boss) के सीजन 15 से सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि इससे पहले वह कई सारे टीवी शो और वेब सीरीज में भी काम चुकी थीं.
Donal bisht:बहुत कम लोग जाने हैं कि टीवी पर आने से पहले वह जर्नलिस्ट थीं. डोनल पहली बार साल 2015 में टीवी शो ‘एयरलाइन्स’ में नजर आईं और मजेदार यह है कि इस शो में भी उनका किरदार जर्नलिस्ट का ही था. हालांकि, शो में डोनल का कैमियो अपीयरेंस था. इसके बाद उन्हें ‘ट्वि्स्ट वाला लव’, ‘एक दीवाना था’ , ‘लाल इश्क’, ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’ और ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में देखी गईं



